Wednesday, Oct 04, 2023
-->
vicky kaushal and nora fatehi song pachtaoge teaser out now

सॉन्ग पछताओगे का टीजर हुआ रिलीज, वीडियो में देखें नोरा और विक्की की Hot केमिस्ट्री

  • Updated on 8/21/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेशनल अवॉर्ड (National award) विनिंग एक्टर विक्की कौशल (vicky kaushal) अपने नए गाने में नोरा फतेही (Nora fatehi) के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इन दोनों का गाना पछताओगे (pachtaoge) जल्द ही रिलीज होने वाला है। वहीं अब इस गाने का टीजर रिलीज किया है। जिसमें विक्की कौशल काफी रोमांटिक लग रहे हैं।

Epigamia फूड ब्रांड के सीइओ ने दीपिका के साथ विज्ञापन करने पर कही ये बड़ी बात

नोरा के साथ विक्की की केमिस्ट्री है काफी हॉट 
इस गाने के टीजर में नोरा के साथ विक्की की केमिस्ट्री काफी दमदार है। दोनों ही इस सॉन्ग में काफी पैशनेट अंदाज में दिख रहे हैं। इनकी सिजलिंग केमिस्ट्री ने इस टीजर में जान डाल दी है। वहीं अब दर्शकों को पूरे गाने का बेसबरी से इंतजार है।

पाकिस्तान ने की प्रियंका को UN एम्बेसडर पद से हटाने की मांग, यूनिसेफ को लिखा खत

विक्की कौशल और नोरा रोमांस करते आएंगे नजर 
प्यार में डूबने वाले ऐसे किरदार में विक्की और खूबसूरत नोरा (Nora fatehi) साथ आए हैं। दोनों ही बेहतरीन परफॉर्मर हैं और पहली बार दोनों इस म्यूजिक एल्बम के लिए साथ आए हैं। यह म्यूजिक वीडियो 23 अगस्त को रिलीज होगा।
इस गाने का म्यूजिक बी प्राक (B Praak) ने कंपोज किया है तो वहीं गाने को आवाज हर दिल के अजीज अर्जित सिंह (arijit singh) ने दी है। इस गीत को जानी ने लिखा किया है। 

मीका सिंह के साथ काम करने पर अब सलमान खान भी होंगे बैन, जाने पूरा मामला

इस सॉन्ग का निर्देशन अरविंद खैरा (Arvind khera) ने किया है। उन्होंने इस म्यूजिक वीडियो मे प्यार और विश्वासघात के जज्बात दिखाये हैं, पूरी शूटिंग शिमला की खूबसूरत वादियों और गलियों में की गयी है। इस बारे में अरविंद ने बातचीत करते हुए यह कहा कि, "नोरा और विक्की के साथ शूटिंग में बहुत मजा आया। दोनों ही बेहतरीन परफॉर्मर हैं। हम गाने के इमोशन को वीडियो के माध्यम से दर्शाना चाहते थे। कहानी के बैकड्रॉप के लिहाज से शिमला की पत्थरीली गलियां और उसका आर्किटेक्चर बिल्कुल परफेक्ट है"। 

ऋषि कपूर को रेस्टोरेंट का वेटर समझ बैठा था अमेरिकन, एक्टर ने शेयर किया मजेदार किस्सा

कश्मीर की हसीन वादियों में किया शूट 
इस वीडियो की एक खास बात दोनों ही कलाकारों के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री नजर आ रही है। और भूषण कुमार का कहना है कि वे इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि वह विक्की और नोरा को एक साथ लेकर आ रहे हैं। भूषण कहते हैं, अभी कुछ समय पहले ही हमने यह वीडियो देखा है और इस गाने में जबरदस्त पैशन और काफी गहराई नजर आ रही है। विक्की और नोरा ने शानदार काम किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.