Wednesday, Mar 22, 2023
-->
vicky-kaushal-film-uri-trailer-release-based-on-surgical-strikes

सर्जिकल स्‍ट्राइक पर बनी विक्की की फिल्म 'उरी' का ट्रेलर रिलीज, देख करेंगे सैल्यूट

  • Updated on 12/5/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में पहली बार सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर फिल्म 'उरी' बनाई गई है। आदित्य धर और रोनी स्क्रूवाला द्वारा फिल्म डायरेक्ट की गई है। 'उरी' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम मुख्य किरदार में हैं। फिल्म का ट्रेलर इतना दमदार है कि इसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग भी देखने को मिलेंगे। अपनी हर फिल्म की तरह 'उरी' में भी विक्की कौशल दमदार अभिनय करते नजर आ रहे हैं। 

विक्की ने इस फिल्म के लिए एक खास लुक भी अपनाया है जो उनके किरदार पर एकदम फिट बैठता है। बता दें कि विक्‍की ने सर्बिया में इस फिल्‍म की शूटिंग की है। फिल्म में कमांडर-इन-चीफ का रोल निभाने के लिए विक्की ने अपना 20 किलो वजन बढ़ाया है। हर एक फिल्म में विक्की अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए दिख रहे है और 'उरी' के ट्रेलर को देखने के बाद साफ है कि इस फिल्म के जरिए भी विक्की सभी को चौंकाने वाले है। यहां देखें ट्रेलर।  

आपको बता दें, 18 सितंबर 2016 को हमारे देश में एक एेसी घटना घटी जिसने सभी देशवासियों का सीना चीर के रख दिया था। इस दिन कुछ क्रूर आतंकवादियो ने उरी बेस कैंप पर हमला कर दिया था, जिसमें हमारे देश के 19 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना से हर एक देशवासी का खून खोल उठा था। एेसी जघ्घन घटना के बाद हमारी सरकार ने सर्जिकल स्‍ट्राइक जैसा कदम उठा कर अपने इन जवानों की शहादत का बदला लिया था। 

इस खास वजह से एक्टिंग छोड़ देंगे कमल हासन, ये होगी आखिरी फिल्म

फिल्म में विक्की और यामी के अलावा परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना जैसे उम्दा कलाकार है। फिल्म के ट्रेलर में नजर आई इन कलाकारों की झलक से साफ है कि इस फिल्म में सभी अपनी अदाकारी से चार चांद लगाने वाले है। इससे पहले 'उरी' का टीजर भी रिलीज किया गया था जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया था। बता दें कि फिल्म 11 जनवरी, 2019 को सिनेमाघरों में दस्तख देगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.