नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर फिल्म 'उरी' बनाई गई है। आदित्य धर और रोनी स्क्रूवाला द्वारा फिल्म डायरेक्ट की गई है। 'उरी' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम मुख्य किरदार में हैं। फिल्म का ट्रेलर इतना दमदार है कि इसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग भी देखने को मिलेंगे। अपनी हर फिल्म की तरह 'उरी' में भी विक्की कौशल दमदार अभिनय करते नजर आ रहे हैं।
विक्की ने इस फिल्म के लिए एक खास लुक भी अपनाया है जो उनके किरदार पर एकदम फिट बैठता है। बता दें कि विक्की ने सर्बिया में इस फिल्म की शूटिंग की है। फिल्म में कमांडर-इन-चीफ का रोल निभाने के लिए विक्की ने अपना 20 किलो वजन बढ़ाया है। हर एक फिल्म में विक्की अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुए दिख रहे है और 'उरी' के ट्रेलर को देखने के बाद साफ है कि इस फिल्म के जरिए भी विक्की सभी को चौंकाने वाले है। यहां देखें ट्रेलर।
आपको बता दें, 18 सितंबर 2016 को हमारे देश में एक एेसी घटना घटी जिसने सभी देशवासियों का सीना चीर के रख दिया था। इस दिन कुछ क्रूर आतंकवादियो ने उरी बेस कैंप पर हमला कर दिया था, जिसमें हमारे देश के 19 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना से हर एक देशवासी का खून खोल उठा था। एेसी जघ्घन घटना के बाद हमारी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसा कदम उठा कर अपने इन जवानों की शहादत का बदला लिया था।
इस खास वजह से एक्टिंग छोड़ देंगे कमल हासन, ये होगी आखिरी फिल्म
फिल्म में विक्की और यामी के अलावा परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना जैसे उम्दा कलाकार है। फिल्म के ट्रेलर में नजर आई इन कलाकारों की झलक से साफ है कि इस फिल्म में सभी अपनी अदाकारी से चार चांद लगाने वाले है। इससे पहले 'उरी' का टीजर भी रिलीज किया गया था जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया था। बता दें कि फिल्म 11 जनवरी, 2019 को सिनेमाघरों में दस्तख देगी।
शराब घोटालाः मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया 14 दिन की न्यायिक...
गृहमंत्री ने LOC के निकट माता शारदा देवी मंदिर का उद्घाटन किया
Ind vs Aus 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत, स्कोर 50 रन के पार
OTT पर छाई शाहरुख की 'पठान', Deleted सीन्स को देख खुशी के झूम उठे...
एक बार फिर Kangana ने दिलजीत दोसांझ पर साधा निशाना, जेल जाने की दी...
दिल्ली के वित्त मंत्री ने 2023-24 के लिए पेश किया 78,800 करोड़ का बजट
दिल्ली बजट: केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया के कामों को दोगुनी गति से...
नव संवत्सर 2080: आकाशीय मंत्रिमंडल में कमाल दिखाएगा दो मित्रों का मेल
PM मोदी ने नव संवत्सर, नवरात्र, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह की बधाई...
दिल्ली में PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगे, करीब सौ प्राथमिकी दर्ज