Friday, Mar 31, 2023
-->
vicky kaushal in kbc said that he looses weight by eating burger pizza

KBC के मंच पर Vicky ने बिग बी को बताई अपनी यह प्रॉब्लम, सुनकर हैरान-परेशान हुए महानायक

  • Updated on 12/30/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'कौन बनेगा करोड़पति' छोटे पर्दे का एक ऐसा शो है जहां सिर्फ लोगों का मनोरंजन ही नहीं होता बल्कि उनके जीवन के संजोए हुए सपने भी पूरे होते है। शो में बिग बी अपने कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार गेम तो खेलते ही है साथ ही खूब मजाक मस्ती भी करते हुए दिखाई देते है। हाल ही में इस शो में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी नजर आए थे। केबीसी में विक्की कौशल ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया था, जिससे शो के होस्ट बिग बी के होश उड़ गए थे। दरअसल विक्की कौशल ने कहा है कि वे पिज्जा बर्गर खाकर अपना वजन घटा सकते हैं। 

पिज्जा, बर्गर खाकर वजन घटा सकते हैं विक्की कौशल
आपको बता दें कि विक्की कौशल और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' की रिलीज से पहले 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में पहुंचे थे। हाल ही में शो से विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर अमिताभ बच्चन के साथ विक्की के फैंस भी हैरानी भरा रिएक्शन दे रहें हैं। इस वीडियो में विक्की कौशल अमिताभ बच्चन से कहते हैं कि ' सर मुझे न एक बहुत खूबसूरत प्रॉब्लम है कि मेरा वजन नहीं बढ़ता है।'  विक्की की इस बात पर बिग बी  चौंकते हुए उनकी तरफ देखते हैं। इसके बाद विक्की अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि 'मैं पिज्जा बर्गर खाकर अपना वजन घटा सकता हूं' इस बात पर विक्की के बगल में बैठी कियारा जोर से हंसने लगती हैं। 

इस बात पर अमिताभ बच्चन विक्की से पूछते हैं कि 'वजन बढ़ाने के लिए फिर क्या करते हैं आप ?' तो विक्की कहते हैं कि 'फिर सर बहुत बोरिंग सा खाना खाना पड़ता है। जैसे कि सब कुछ ग्रिल्ड खाना है।' इस पर कियारा और बिग बी दोनों हंसते हुए कन्फयूजन भरा रिएक्शन देते है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विक्की कहते हैं कि ' लोग जिम जाते हैं वजन घटाने के लिए लेकिन मुझे वजन बढाने के लिए जिम जाना पड़ता है।' विक्की हंसते हुए कहते हैं कि 'लेकिन सर पंजाबियों के लिए यह बहुत अच्छी समस्या है।' विक्की के इस वीडियो पर उनके फैंस भी जमकर अपना रिएक्शन दे रहें हैं।

comments

.
.
.
.
.