Tuesday, Oct 03, 2023
-->
vicky kaushal katrina kaif to become virat kohli anushka neighbours sosnnt

विक्की-कैटरीना बनने वाले हैं Virat-Anushka के पड़ोसी, इस आलीशान अपार्टमेंट में होंगे शिफ्ट

  • Updated on 11/9/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (katrina kaif) बहुत जल्द विक्की कौशल (vicky kaushal) की दुल्हनिया बनने वाली हैं। दोनों इसी सास दिसंबर में शादी करने वाले हैं। इसी बीत इस खूबसूरत जोड़े को लेकर एक खास खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शादी के बाद विक्की और कैटरीना क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli Anushka Sharma) और अनुष्का शर्मा के पड़ोसी बनने वाले हैं। 

Vicky Kaushal-Katrina Kaif finally say 'we do' at Diwali-day 'roka'  ceremony | Celebrities News – India TV

दिवाली पर Katrina-Vicky का हुआ रोका? इस डायरेक्टर के घर हुई सभी फंक्शन

विक्की-कैटरीना शादी से पहले बने विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के पड़ोसी
जी हां, विक्की ने जुहू स्थित विराट-अनुष्का (Virushka) के बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट को अगले 5 साल के लिए रेंट पर लिया है जो 8वीं मंजिल वाले फ्लोर है। बता दें यहां का किराया 8 लाख रुपये प्रति माह है। वहीं विक्की कौशल ने की सिक्योरिटी मनी के तौर पर 1.75 करोड़ रुपये के करीब दिए हैं।

Virat Kohli-Anushka Sharma house: Check price and unseen pics of Virushka's  splendid home in Mumbai | Cricket News | Zee News

जानकारी दें दे कि दिवाली के खास मौके पर कैटरीना और विक्की ने रोके की रस्म पूरी कर ली है। जी हां, कबीर खान के घर दिवाली पार्टी के दौरान विक्की और कैटरीना का रोका हुआ जहां उनके परिवार वाले भी मौजूद थे। बता दें कि कैटरीना ने कबीर खान के साथ ‘एक था टाइगर’ में साथ काम किया है। कैटरीना उन्हें अपना राखी ब्रदर मानती हैं। 

वहीं इस खूबसूरत कपल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर को अपना वेडिंग वेन्यू चुना है। दोनों माधोपुर के एक किले सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शाही शादी करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी करने वाले हैं। बता दें कि दोनों ने अपनी शादी की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। खबरें चल रही हैं कि दोनों कपल अपनी शादी का जोड़ा मशहूर डिजाइनर सभयसाची से डिजाइन करवाएंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.