Saturday, Mar 25, 2023
-->
video-leaked-from-the-set-of-kalank

'कलंक' के सेट से leak हुई आलिया का यह डांस वीडियो

  • Updated on 1/19/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'कलंक' की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। इसी बीच अब फिल्म का एक वीडियो लीक हो गया है जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आलिया लहंगा चोली में राजस्थानी डांस करती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि यह शूटिंग ग्वालियर की है।

वहीं हाल ही में वरुण ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी और आलिया की तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म ‘कलंक’ का रैपअप हो गया है। वरुण के करियर की यह अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म है जिसके लिए वरुण खुद काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि फिल्म 'कलंक' एक ड्रामा फिल्म है।

फिल्म में वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होने जा रही है। 

स्वरा भास्कर ने कहा, 'एक निर्देशक ने मेरा भी किया था यौन उत्पीड़न'

इस फिल्म के जरिए माधुरी दीक्षित और संजय दत्त को तकरीबन 21 साल बाद एक साथ बड़े पर्दे पर देखना काफी रोमांचक होगा।

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वरुण की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वे जबरदस्त वर्कआउट कर रहे थे। वरुण ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिसमें 'कलंक' की तैयारी में जोरों-शोरों से लगे हुए थे। वीडियो में वरुण एब्स की ट्रेनिंग कर रहे थें जिसे शेयर करने के साथ वरुण ने लिखा था कि 'कलंक के लिए नाइट ट्रेनिंग। चार साल बाद ऐसा कैरेक्टर मिला है जिसके लिए मैं ट्रेनिंग लेने में उत्साहित हूं। जो मैं कर रहा हूं यह आप तब ही करें जब आप इसके यूज टू हो जाएं।' 

द डर्टी पिक्चर’ से ‘शकीला’ की तुलना को सकारात्मक रूप में ले रही हूं: ऋचा चड्ढा  

बता दें कि फिल्म 'कलंक' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी अंग्रेजों के दौर की कहानी है, जब लाहौर की हीरा मंडी के लोहारों ने बगावत कर दी थी। आपको इस बात की भी जानकारी दें दे कि यह फिल्म यश जौहर और करण जौहर के ड्रीम प्रोजक्ट है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.