Friday, Jun 02, 2023
-->
video-ranveer-singh-shoute-at-a-man-for-rash-driving-watch-video

Video: चलती गाड़ी से इस आदमी पर चिल्लाए रणवीर सिंह, शख्स ने कहा- 'बदतमीज इंसान'

  • Updated on 9/5/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के कूल रणवीर सिंह अपने हरफनमौला अंदाज के लिए इंडस्ट्री में जाने जाते हैं। हमेशा मुस्कुराने वाले रणवीर से उनके फैंस किसी भी तरह की बदतमीजी की उम्मीद नहीं कर सकते। लेकिन एेसी एक गलती रणवीर हाल ही में कर बैठें हैं जिससे उनके फैंस को काफी दुख पहुंचेगा। दरअसल सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान रणवीर एक शख्स पर चिल्लाते नजर आए। 

Teachers Day के मौके पर अपने स्टूडेंट्स के साथ नजर आए रितिक, 'सुपर-30' के पोस्टर्स रिलीज

इस शख्स नें सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और रणवीर को बदतमीज इंसान बताया है। साथ ही इस शख्स ने लिखा, तुम जैसे इंसान को ये भी नहीं पता कि किसी की मां बहन के सामने इतनी गाली कौन देता है। पागल इंसान अगर यही एटीट्यूड रहा तो सड़क पर आ जाएगा। पहले लोगों से बात करने की तमीज सीख फिर हीरो बनना। फ्लॉप एक्टर।” 

जब आप यह वीडियो गौर से देखेंगे तो आपको दिखेगा रणवीर बेहद गुस्से में उस इंसान को कुछ बोलते नजर आ रहे हैं। लेकिन रणवीर की आवाज क्लियर नहीं है और सही तरह ये पता नहीं लग पाया है कि आखिर एक्टर ने क्या कहा है।

खैर इस तरह का यह पहला वीडियो नही है, इससे पहले विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया था जिसमें अनुष्का सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले को सबक सीखा रही थीं और उनके एेसा करने पर उस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अनुष्का को काफी खरी-खोटी सुनाई थी।  

अब देखना होगा इस वीडियो के जवाब में रणवीर कुछ रिप्लाई करते हैं या नही। वर्क फ्रेट की बात करें तो इस दिन रणवीर अपनी फिल्म 'सिंबा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा जल्द रणवीर अपने सभी काम से फ्री होना चाहते हैं क्योंकि 20 नंवबर को उनकी शादी दीपिका पादुकोण के साथ होने वाली है। दोनों सितारे इस बात से बेहद खुश हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.