Wednesday, Oct 04, 2023
-->
Video Urfi out of Splitsvilla Sunny Leone dances in bold style

Video: Splitsvilla से बाहर हुई उर्फी तो सनी लियोनी ने बोल्ड अंदाज में लगाए ठुमके

  • Updated on 12/14/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो Splitsvilla 14 का आगाज हो चुका है। शो में बहुत सारा तहलका देखने को मिल रहा है। स्पिल्टसविला के पिछले कई सीजन सनी लियोनी होस्ट करती आई हैं। इस बार भी सनी ही शो की होस्ट है लेकिन उनके साथ रणविजय के बजाय अर्जुन बिजलानी को होस्ट बने हैं। शो में सनी की होस्टिंग को काफी पसंद किया जाता है। वहीं वह अपनी हॉटनेस से शो की लड़कियों को मात देती नजर आती हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर शो का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें सनी अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। 

सनी लियोनी का दिखा बोल्ड अंदाज 
एमटीवी स्पिलट्सविला के ऑफिशयल अकाउंट से शो के अगले एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में सनी को बोल्ड अंदाज में कमरिया लचकाते हुए देखा जा सकता है। सनी रेड शिमरी ड्रेस में दिख रही हैं। वहीं सनी वीडियो में अपने गाने दारू पिके डांस करें पर ठुमके लगाती नजर  रही हैं। प्रोमो के देख कर तो फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई हैं। 

शो से बाहर हुई उर्फी 
अपने अजीब गरीब फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद भी इस बार शो का हिस्सा बनी। हालांकि, उर्फी अब शो से बाहर हो गई हैं। उर्फी कंटेस्टेंट नहीं बल्कि मिसचीफ मेकर बनकर आई थी। जहां उनका काम कंटेस्टेंट्स के गेम को मुश्किल करना था। उर्फी ने जाते जाते अपने मिसचीफ होने का खुलासा भी कर दिया। 

comments

.
.
.
.
.