Thursday, Mar 30, 2023
-->
vidhu vinod chopra talked about his film shikara

कश्मीरी पंडितों को भूलने वाले Sorry बोलें : विधु विनोद चोपड़ा

  • Updated on 1/20/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन के 30 साल पूरे होने पर फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने अपनी आने वाली फिल्म 'शिकारा : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित' (Shikara - The Untold Story of Kashmiri Pandits) का दिल्ली में विशेष स्क्रीनिंग रखी, जिसमें उन्होंने कश्मीरी पंडितों के लिए इस फिल्म का 'बिहाइंड द सीन्स' शेयर किया।

यह फिल्म 19 जनवरी 1990 को कश्मीर से भागने को मजबूर वहां के पंडितों पर बनाई गई है। वहीं विधु ने इस फिल्म की शूटिंग रिफ्यूजी कैम्पों में जाकर की है। 

फिल्म 'शिकारा' का नया पोस्टर हुआ रिलीज

विधु विनोद चोपड़ा ने कही ये बात
स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद विधु ने बताया कि इस फिल्म को बनाने में मुझे 11 साल लगे। 'शिकारा : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' बनाने की वजह मेरी मां थी, जिनसे मुझे फिल्म की प्रेरणा मिली। 

विधु ने इस बात पर दुख जताया कि कश्मीरियों को वर्षों तक कोई मदद नहीं पहुंचाई गई। उन्होंने कहा कि 'पिछले 30 साल के दौरान कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया गया। कई सरकारें आईं और गईं। मीडिया समेत आप सभी लोगों ने उनके लिए क्या किया?'

 शिकारा के निर्माताओं ने 30वीं सालगिरह पर असली कश्मीरी पंडितों के लिए रखी स्पेशल स्क्रीनिंग

भावुक हुए विधु विनोद चोपड़ा
इस मौके पर भावुक होते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली से आए हुए यहां बैठे लोग इस बात का एहसास नहीं कर सकते कि रातोंरात घर छोड़ना क्या होता है। कश्मीरी पंडितों से लोगों को माफी मांगनी चाहिए। उनकी अनदेखी के लिए लोगों को उनसे सोशल मीडिया (social media) जरिए माफी मांगनी चाहिए।' 

Video: विधु विनोद चोपड़ा ने 'शिकारा' में 4000 असली कश्मीरी पंडित शरणार्थियों के साथ की शूटिंग

आपको बता दें कि 'शिकारा' में साल 1989 में कश्मीर में हुए जातीय दंगों की कहानी को लिया गया है। फिल्म में 19 जनवरी, 1990 की रात को शिव कुमार धर (आदिल खान) और शांति धर (सादिया) के पलायन को दिखाया गया है।
 

comments

.
.
.
.
.