Monday, Jun 05, 2023
-->
vidya balan debuting in production by with first short film natkhat

विद्या बालन ने शुरु की 'नटखट' की शूटिंग, खुद प्रोड्यूस करेंगी ये शॉट फिल्म

  • Updated on 7/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) आपनी आगामी फिल्म 'मिशन मंगल सावधान' (Mission Mangal Savdhaan) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में  विद्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। बता दें विद्या जल्द ही शॉट फिल्म 'नटखट' (Natkhat) बनाने जा रही हैं। बता दें एक्टिंग के साथ  विद्या इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं। 

इस फोटो को शेयर करते हुए  विद्या ने कैप्शन में लिखा-I’m happy and excited to share that a few days ago, I did my first short film as an actor .... The film is called Natkhat and has me in a new role....that of ‘PRODUCER‘ 🙂.... I never had plans to turn producer but the story written by @annukampa_harsh and #ShaanVyas propelled me in that direction 😍...Its been a new and precious experience working with @shaanvs the director and his team, and to be partnering with #RonnieScrewvala & @rsvpmovies @sanayairanizohrabi on this beautiful and powerful story.
Can’t wait to share it with my world and hoping that it speaks to you like it did to me 🙂.
#natkhat #ronniescrewvala

 वरुण के बाद अब श्रद्धा हुईं 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के सेट पर जख्मी, फोटो की शेयर

वहीं इससे पहले खबर आई थी कि  निर्देशक अनुराग बसु (Anurag Basu)की  आगामी फिल्म 'लूडो' (Ludo) में एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) नजर आएंगी। फिल्म में उनका कैमियो रोल होगा। इस फिल्म में उनके अलावा राजकुमार राव और अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे। इस फिल्म के सीक्वल में चार अलग कहानियों को दिखाया जाएगा।

स्टंटमैन अक्षय कुमार अब 'हाउसफुल 4' में करेंगे रैप

ये होगी फिल्म की स्टार कास्ट
बता दें कि फिल्म की कास्ट में राजकुमार राव और अभिषेक बच्चन के अलावा फातिमा सना शेख, सानया मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर भी अभिनय करते नजर आएंगे। ऐसा पहली बार होगा जब अभिषेक बच्चन, अनुराग बसु की किसी फिल्म में नजर आएंगे।

राहुल बोस होटल में 2 केलें का ब‍िल देखकर हुए हैरान, यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

फिल्म में विद्या का होगा ये किरदार
खबरों के मुताबिक ये बात  सामने आई है कि ''फिल्म में विद्या बालन का कैमियो रोल हो सकता है मगर अभी तक उनके किरदार को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। इसके अलावा फिल्म के निर्माता ये भी चाहते हैं कि विद्या फिल्म की स्टोरी का नैरेशन करें। अब ये देखने वाली बात होगी कि नैरेशन के अलावा वे फिल्म में कैसा रोल करती नजर आएंगी। विद्या और अनुराग काफी समय से अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। अनुराग ने विद्या को फिल्म ऑफर की और उन्होंने फिल्म के लिए फौरन हां कर दी। वे फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू करेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.