Wednesday, Jun 07, 2023
-->
vidya-balan-get-new-film-after-shakuntala-devi

विद्या बालन की अभिनय ने इतने इंप्रेस हुए निर्माता कि ऑफर कर डाली ये बड़ी फिल्म

  • Updated on 1/17/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हर फिल्म से अपने दर्शकों के एंटरटेन करती आ रही बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya balan) इन दिनों अपनी आगमी फिल्म शकुंतला देवी (shakuntala devi biopic)  को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं फिल्म से  उनके लुक को बेहद पसंद किया भी किया गया है। 

'शकुंतला देवी बायोपिक' में ये एक्टर निभाएंगे विद्या के पति का किरदार

ऑफर कर डाली ये बड़ी फिल्म
इसी बीच उनके हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है। जी हां, शकुंतला देवी के निर्माताओं को फिल्म में उनका काम इतना पसंद आया कि उन्होंने विद्या को दूसरी फिल्म के लिए ऑफर दे दिया। बता दें कि ये फिल्म अवनी नामक शेरनी पर आधारित होगी जिसमें एक वन अधिकारी का किरदार अदा करेंगी। जी हां, फिल्म की कहानी यवतमाल के पंढरकावड़ा इलाके की है जहां अवनी की एक लड़की पर आधारिता है।

दरअसल, उसने अपने इलाके के 13 लोगों को मार डाला था जिसके बाद उच्चतम न्यायालय ने उसे मारने का आदेश दिया था। वहीं इस बात का जमकर विरोध भी किया गया था।

बता दें कि ये पहली बार होगा जब विद्या बालन पहली बार बड़े पर्दे पर ऐसे किरदार में दिखेंगी। 

फिल्म 'शकुंतला देवी' से सान्या मल्होत्रा का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, अलग अवतार में आईं नजर

ये निभाएंगे विद्या के पति का किरदार
वहीं हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म में विद्या के पति के किरदार में बंगाली एक्टर जीशु सेनगुप्ता नजर आने वाले हैं। इस बात मुहर लगाते हुए बंगाली एक्टर जीशु सेनगुप्ता ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'हमने फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है जिसमें मैंने कुछ सीन्स की शूटिंग पूरी भी कर ली है। मैं इस फिल्म के हिस्सा बेहद उत्साहित हूं।' 

इसके इलावा फिल्म में दबंग गर्ल सान्‍या मल्‍होत्रा (sanya malhotra) भी नजर आएंगी। जी हां, फिल्म में सान्या विद्या बालन की बेटी का रोल अदा करती हुई नजर आएंगी। 

शकुंतला देवी की बायोपिक में हुई दबंग गर्ल की एंट्री, ऐसा होगा किरदार

यहां देखें टीजर 
वहीं टीजर की बात करें तो इस वीडियो में शकुंतला देवी का इंट्रोड्यूस किया गया है और साथ ही उनके हूनर की भी तारीफ की गई है। वीडियो के अंत में विद्या बालन का लुक भी रीविल किया गया है जिसमें वो छोटे बाल और लाल कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं इस लुक में वो काफी डिफरेंट भी लग रही हैं। 

शकुंतला देवी की बात करें तो आपको जानकारी दे दें कि 1982 में 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' (guinness book of world records) में उनका नाम शामिल किया गया था। शकुंतला की बौद्धिकता दुनिया के सामने तब आई जब उन्होंने 5 साल की उम्र में 18 साल के छात्र का गणित का सवाल बनाया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.