Wednesday, Jun 07, 2023
-->

पाकिस्तानी फिल्मों में नजर आएंगी विद्या बालन!

  • Updated on 6/6/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। अभिनेत्री विद्या बालन अपनी हर बॉलीवुड फिल्म में बेहतरीन आदाकारी की छाप छोडती हैं। लेकिन हो सकता है अब वे पाकिस्तान में भी अपने जलवे दिखाएं। विद्या को कुछ पाकिस्तानी फिल्मों के ऑफर आएं हैं।

'अंगूरी भाभी' का बड़ा खुलासा: हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या अब 'एक अलबेला' फिल्म से मराठी फिल्म में भी कदम रख रही हैं। उन्होंने एक इवेंट के दौरान खुद बताया 'मुझे कुछ पाकिस्तानी फिल्मों के प्रस्ताव मिले हैं। लेकिन यह पटकथा पर निर्भर करता है और मैं विश्व में कहीं भी काम करने के लिए तैयार हूं।'

उन्होंने ये भी बताया 'पाकिस्तानी फिल्मों की पटकथा के लिए मेरी अभी तक उनसे मुलाकात नहीं हुई है। मुझे कई बार फोन आए हैं। वे मुझे पटकथा सुनाना चाहते हैं।'

अब कभी साथ नहीं दिेखेंगे रफ्तार और हनी सिंह, जानिए क्यों

बता दें कि विद्या जल्द ही फिल्म 'TE3N' में अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ नजर आने वाली हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.