Thursday, Jun 01, 2023
-->
vidya-balan-shakuntala-devi-biopic-teaser-out-now

शकुंतला देवी की बायोपिक का teaser out, डिफरेंट लुक में दिखीं विद्या बालन

  • Updated on 9/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मल्टीस्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission mangal) की सफलता के बाद फिल्म अब विद्या बालन (Vidya balan) अपनी आगामी फिल्म की तैयारी में जुट चुकि हैं जोकि शकुंतला देवी की बायोपिक (shakuntala devi biopic) है। वहीं हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया जिसे विद्या बालन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

फिल्म में लोग उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से भी बुलाएंगे। बता दें कि शकुंतला गणित में काफी तेज थी इसलिए उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर का नाम दिया गया था। 

पिछले 7 सालों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर इस वजह से परेशान है विद्या बालन, किया खुलासा

यहां देखें टीजर 
वहीं टीजर की बात करें तो इस वीडियो में शकुंतला देवी का इंट्रोड्यूस किया गया है और साथ ही उनके हूनर की भी तारीफ की गई है। वीडियो के अंत में विद्या बालन का लुक भी रीविल किया गया है जिसमें वो छोटे बाल और लाल कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं इस लुक में वो काफी डिफरेंट भी लग रही हैं। 

शकुंतला देवी की बात करें तो आपको जानकारी दे दें कि 1982 में 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' (guinness book of world records) में उनका नाम शामिल किया गया था। शकुंतला की बौद्धिकता दुनिया के सामने तब आई जब उन्होंने 5 साल की उम्र में 18 साल के छात्र का गणित का सवाल बनाया था। 

साइंटिस्ट बनने के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री 'इंदिरा गांधी' बनेंगी विद्या बालन

इस बायोपिक को लेकर विद्या ने कही ये बात 
वहीं एक इंटरव्यू में विद्या ने इस बायोपिक का हिस्सा होने की खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 'शकुंतला देवी एक ऐसी महिला थीं जिन्होंने न सिर्फ अपने व्यक्तित्व को अपनाया, बल्कि एक सशक्त नारीवाद की आवाज होने के साथ ही सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए कई लोगों को चुनौतियां भी दी। ऐसे में बड़े पर्दे पर शकुंतला देवी की भूमिका को निभाना, मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। 

इस महिला की बायोपिक में human computer के रोल में नजर आएंगी विद्या बालन

ये होगी विद्या की अगली फिल्म 
वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें इसके अलावा विद्या आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा गांधी की बायोपिक (indira gandhi biopic) में नजर भी आने वाली हैं। खबरें हैं की फिल्म लेखिका सागरिका घोष (sagrika ghosh) की किताब ‘इंदिरा : इंडियाज मोस्ट पॉवरफुल प्राइम मिनिस्टर’ (Indira: India’s Most Powerful Prime Minister) पर बेस्ड होगी। फिल्म में इंदिरा गांधी के रोल के लिए विद्या बालन का नाम फाइनल किया गया है। 

आपको बता दें, यह एक वेब सीरीज के रुप में सबके सामने आएगी। पहले मेकर्स ने इस किताब पर फिल्म बनाने का सोचा था लेकिन बाद में इरादा बदल दिया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.