Wednesday, May 31, 2023
-->
vidya balan short film natkhat is released now sosnnt

विद्या बालन की इस शार्ट फिल्म का हुआ वर्ल्ड प्रीमियर, अपने बच्चों को जरूर दिखाएं

  • Updated on 6/3/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड की मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya balan) ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन करवाया है। वहीं अब वह अपनी शॉर्ट फिल्म नटखट (natkhat) को लेकर आ गई हैं जिसे उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया है।

रिलीज हुई विद्या बालन की शार्ट फिल्म नटखट
इस फिल्म के जरिए वो आज के युवा पीढ़ी को एक खूबसूरत मेसेज दे रही हैं। कुछ दी पहले उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि 'एक कहानी सुनोगे'। 

वहीं कल यानी कि 2 जून को 4:30 बजे इस शॉर्ट फिल्म का वी आर वन (We are One) पर वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। 

बेहद खूबसूरत है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक मां और बेटे की है जहां एक कहानी के जरिए मां अपने छोटे से बेटे को अच्छी सीख देने की कोशिश कर रही है। मां अपने बच्चे को यह सिखाने की कोशिश कर रही है कि औरत, मर्द, पेड़, पंछी....सभी एक ही भगवान के बच्चे हैं तो हमें सभी को एक समान ही इज्जत और प्यार देना चाहिए। बात दें की आधे घंटे की इस फिल्म को श्याम व्यास (Shyam Vyas) ने बड़ी खूबसूरती से डायरेक्ट किया है।

यह है विद्या की अपकमिंग फिल्म
वहीं विद्या बालन की वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म शकुंतला देवी (shakuntala Devi) बहुत जल्द अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime video) पर रिलीज होगी। 

यह एक लेखिका और गणितज्ञ शकुंतला देवी के जीवन पर एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जो ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से मशहूर थीं। इस फिल्म का निर्देशन अनू मेनन ने किया है। इस फिल्‍म को प्रोड्यूस किया है सोनी पिक्‍चर्स नेटवर्क्‍स प्रोडक्‍शंस एवं विक्रम मल्‍होत्रा ने।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.