Wednesday, Jun 07, 2023
-->
vidya balan starrer biopic shakuntala devi release date announced aljwnt

सामने आई विद्या बालन अभिनीत बायोपिक 'शकुंतला देवी' की रिलीज डेट, दिखेंगे कई और सितारे!

  • Updated on 7/3/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनी पिक्‍चर्स नेटवर्क्‍स प्रोडक्‍शन्‍स और विक्रम मल्‍होत्रा द्वारा निर्मित, शकुंतला देवी का निर्देशन अनु मेनन ने किया है एवं इसमें विद्या बालन लीड भूमिका में नजर आएंगी।

अमेजन प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित हिंदी टाइटल शकुंतला देवी के एक्‍सक्‍लूसिव ग्‍लोबल प्रीमियर की घोषणा की दी है। वेटिंग, 'फोर मोर शॉट्स प्‍लीज' सीजन 1 जैसी सीरीज के लिए मशहूर अनु मेनन द्वारा निर्देशित और सोनी पिक्‍सर्च नेटवर्क्‍स प्रोडक्‍शन्‍स एवं विक्रम मल्‍होत्रा (एबंडिशिया एन्‍टरटेनमेंट) द्वारा प्रोड्यूस की गई इस बायोग्राफिकल ड्रामा को पूरी दुनिया में 31 जुलाई 2020 को इस स्‍ट्रीमिंग सर्विस पर रिलीज किया जाएगा।

महज 12 साल की उम्र में हेलेन को डांस सिखाकर बॉलीवुड में छा गईं थी सरोज खान

विद्या बालन के साथ-साथ दिखेंगे ये सितारे
इस फिल्म में राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्राप्‍त कर चुकीं अभिनेत्री विद्या बालन लीड किरदार निभाती नजर आएंगी। वह दुनिया भर में मशहूर एक भारतीय मैथेमैटिक्‍स जीनियस (गणित के विज्ञान) की भूमिका निभाएंगी, जो 'ह्यूमन कंप्‍यूटर' के रूप में विख्‍यात है। शकुंतला देवी में सान्‍या मल्‍होत्रा (दंगल बधाई हो) भी एक प्रमुख किरदार निभा रही हैं। वह शकुंतला देवी की बेटी की भूमिका निभाएंगी। अपनी बेटी के साथ शकुंतला देवी का रिश्‍ता काफी उलझा हुआ, लेकिन अनोखा है। इसके साथ ही फिल्‍म में जीशू सेनगुप्‍ता (मर्दानी 2) और अमित साध (ब्रीद, काई पो चे) भी प्रमुख भूमिकाओं को अदा करेंगे। इसका स्‍क्रीन प्‍ले अनु मेनन और नयनिका महतानी ने लिखा है, जबकि संवाद इशिता मोइत्रा द्वारा लिखे गए हैं।

भारत और दुनिया भर के 200 से ज्‍यादा देशों एवं क्षेत्रों में रहने वाले प्राइम मेंबर्स 31 जुलाई से शकुंतला देवी की यह दिलचस्‍प कहानी देख सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.