Tuesday, Jun 06, 2023
-->
vidya balan wants national award for doing mission mangal

नेशनल अवॉर्ड के लिए विद्या ने किया फिल्म मिशन मंगल में काम, अक्षय ने बताया सच

  • Updated on 7/20/2019

नई दिल्ली टीम डिजिटल। मल्टीस्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' (mission mangal) का जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ है फिल्म को लेकर लोगों की उत्साह बढ़ती नजर आ रही है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री के इंतजार कर रहे हैं। 

वहीं ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब एक रिपोर्टर ने विद्या बालन (vidya balan) से पूछा कि क्या इस फिल्म में आपने स्क्रिप्ट को दिमाग में रख कर काम किया है या फिर आपके दिमाम में नेशनल अवॉर्ड चल रहा था। इस पर विद्या ने कहा- 'मैं अवॉर्ड्स के बारे में नहीं सोचती हूं। अक्षय ने तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा कि विद्या झूठ बोल रही हैं।'' उन्होंने कहा- ''ये जब पैदा हुई थीं ना, नर्स ने बोला था मुबारक हो, आपके यहां नेशनल अवॉर्ड आया है।' 

Saaho की रिलीज डेट से डरे Chhichhore के फिल्ममेकर्स, आगे बढ़ाई फिल्म की रिलीज डेट

विद्या ने कहानी सुनते ही फिल्क के लिए कर दिया था हां 
वहीं विद्या ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि 'बाल्की और जगन मेरे पास आए और उन्होंने मुझे पूरी स्क्रिप्ट सुनाई। पूरी कहानी सुनने के बाद मैंने फौरन फिल्म के लिए हां बोल दिया। ऐसा पहली बार हुआ होगा कि मैंने इतनी जल्दी किसी फिल्म के लिए हामी भरी हो। मुझे ऐसा लगा कि ये कहानी सुनाई जानी चीहिए।' 

अपारशक्ति खुराना के हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, किया खुसाला

नामुमकिन को मुमकिन करते दिखें अक्षय कुमार 
वहीं ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर की शुरुआत अक्षय कुमार (akshay kumar) के डॉयलोग से होती है जोकि एक साइंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। वहीं वो अपनी कम तजुर्बे वाली टीम को मोटिवेट कर रहे हैं। 
अक्षय अपनी पूरी टीम के साथ एक सेटेलाइट लॉन्च करना चाहते हैं जिसके लिए वो दिन रात मेहनत करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि किस तरह एक रॉकेट स्पेस में भेजा जा रहा है जिसके लिए पूरी टीम काफी तैयारियों में लगी है। वहीं सेटेलाइट को लॉन्च करते हुए भी दिखाया गया है जोकि फिल्म का सबसे दमदार सीन है।

B'day Spl: बचपन में शर्मिले रहे नसीरुद्दीन शाह को यहां से मिली थी एक्टिंग करने की प्रेरणा

ये एक्टर्स भी आएंगे नजर 
अक्षय के अलावा फिल्म में तारा श‍िंदे (व‍िद्या बालन), कृत‍िका अग्रवाल (तापसी पन्नू), एका गांधी (सोनाक्षी स‍िन्हा), शरमन जोशी (परमेश्वर नायडू), नेहा स‍िद्दकी (कृत‍ि कुल्हारी), वर्षा गौड़ा न‍ित्या मेनन), अनांथे अय्यर (एच आर दात्रे) भी नजर आ रहे हैं जोकि उनकी टीम होती है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.