Tuesday, Oct 03, 2023
-->
vidya balan will be indira gandhi in next biopic of indira gandhi

साइंटिस्ट बनने के बाद अब पूर्व प्रधानमंत्री 'इंदिरा गांधी' बनेंगी विद्या बालन

  • Updated on 8/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission mangal) की सफलता के बाद फिल्म के सभी सितारे काफी खुश हैं। वहीं इस फिल्म में एक साइंटिस्ट का रोल निभा चुकी विद्या बालन (Vidya balan) अब दिग्गज पॉलिटिशियन इंदिरा गांधी (Indira gandhi) के किरदार में नजर आएंगी। जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक बनने जा रही है। ये एक वेब सीरीज होगी जिसमें विद्या इंदिरा गांधी बनीं नजर आएंगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Today for a special interview , Outfit - @yavi Makeup - @shre20 Hair - @bhosleshalaka Styled by - @who_wore_what_when

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on Aug 24, 2019 at 1:34am PDT

पीएम मोदी की मुहिम को फॉलो कर रहे बॉलीवुड सितारे, 'फिट इंडिया मूवमेंट' के लिए हैं तैयार

इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी विद्या 
वहीं विद्या एक ऐसे दौर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं, जहां एक तरफ जिसकी सरकार उसी के किरदार को ज्यादातर एक्टर्स करना पसंद करते हैं और विद्या ने इंदिरा गांधी के किरदार को चुना है।

फिल्म 'मेला' के बाद अब इस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं आमिर के भाई फैजल खान

मेरे लिए इंदिरा गांधी हैं पावरफुल वुमेन 
जब विद्या से पूछा गया कि उन्होंने इस किरदार के लिए हां क्यों कहा? तो इसपर विद्या ने कहा, "मैं जब भी किसी पावरफुल महिला के बारे में सोचती हूं तो मेरे जहन में सबसे पहला नाम इंदिया गांधी जी का ही आता है"।

बेटी के करियर को लेकर इमोशनल हुए Chunky, कहा- 'डिप्रेशन में थी अनन्या'

वेब सीरीज में बनेंगी इंदिरा गांधी 
"मैं किसी भी तरह के पॉलीटिक्स में विश्वास नहीं रखती न ही उसका हिस्सा बनने को मुझे शोक है। मैं किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से भी ताल्लुक नहीं रखती। ये सिर्फ एक वेब सीरीज है, ये किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के बारे में नहीं है ये बस एक इंसान के बारे में है"।

शुरु हुई 'Toofan' की शूटिंग, फरहान अख्तर ने सेट से पहली तस्वीर की शेयर

जल्द ही शूटिंग होगी शुरू 
साथ विद्या ने इस वेब सीरीज के शेडेयूल के बारे में बताते हुए कहा की, "इसकी शूटिंग में थोड़ा समय ज्यादा भी लग सकता है क्योंकी ये एक वेब सीरीज है और वेब सीरीज के लिए आपको कई सारी चीजें तैयार करनी होती है। उन पर काम करना होता है। तो हो सकता है इसकी शूटिंग में साल भर भी लग जाए"।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.