Wednesday, Dec 06, 2023
-->
vidyut jammwal angry young man look in haq hussain song sosnnt

भारत का पहला एक्शन सॉन्ग "हक हुसैन" में विद्युत जामवाल का दिखा 'एंग्री यंग मैन' लुक

  • Updated on 6/23/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विद्युत जामवाल के पावर-पैक सीक्वल, खुदा हाफिज चैप्टर 2 - अग्नि परीक्षा को देखने का उत्साह हर कई है। और यह भारत के अपने तरह का पहला एक्शन सॉन्ग - हक हुसैन के रिलीज के साथ एक और स्तर ऊंचा हो गया है।

लखनऊ के कसाई वाडा की गलियों में 1000 लोगों की भीड़ के बीच पांच दिनों की अवधि में शूट किए गए एक्शन सॉन्ग के साथ मावेरिक कहानीकार ने अपने एक्शन को डिजाइन कर वास्तविक रखा है।

यह सॉन्ग दर्शकों को काफी पसंद आया है और म्यूजिक को एक महीने की अवधि में लाइव और रिकॉर्ड किया गया है।पैनोरमा स्टूडियो और एक्शन हीरोज द्वारा निर्मित, विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय अभिनीत और फारुक कबीर निर्देशित यह फ़िल्म 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.