Wednesday, Oct 04, 2023
-->
Vidyut Jammwal birthday unkown fact about actor

B'day Spl: महज 3 साल की उम्र से Vidyut Jammwal कर रहे हैं मार्शल आर्ट , ऐसे हुई फिल्मों में एंट्री

  • Updated on 12/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के मार्शल आर्ट मैन विद्युत जामवाल आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपनी मेहनत और शानदार एक्टिंग के दम पर विद्युत ने बॉलीवुड में अपनी एक खास  पहचान बनाई है। एक्टर अक्सर अपने फैंस के साथ अपने फिटनेस की तस्वीरें और वीडियो  सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। उनकी हॉटनेस और कूलनेस के लाखों दीवाने हैं जो उन पर अपनी जान छिड़कते हैं। आज अभिनेता के जन्मदिन के इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। 

 

विद्युत जामवाल का जन्म 10 दिसंबर 1980 को जम्मू-कश्मीर के डोगरा राजपूत परिवार में हुआ था और उनकी फैमिली में ज्यादार लोग आर्मी से ताल्लुक रखते थे। बहुत कम लोग जानते हैं कि विद्युत ने केवल 3 साल की उम्र से ही कलारिपयट्टू सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने इसकी ट्रेनिंग केरल के पलक्कड़ आश्रम में ली थी जिसका संचालन उनकी मां खुद करती थी। विद्दुत जामवाल के बहुत से ऐसे शौक है जो उन्हें बाकी एक्टर्स से अलग बनाते हैं, जैसे शाकाहारी खाने के शौकीन विद्युत को पर्वतारोही में बहुत दिलचस्पी है, इसके साथ उन्हें मार्शल आर्ट में महारथ हासिल है, वे एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ फिल्म निर्माता भी हैं। उनके फैंस उनके हर अंदाज के दीवाने हैं। 

आपको बता दें विद्युत जमावाल अपने एक्शन शो को लगभग 25 से अधिक देशों में प्रदर्शित कर चुके है। दुनिया के हर कोने में उनके चाहने वाले मौजूद हैं।  फिल्मों में एक्शन सीन से लोगों को हैरान करने वाले विद्युत ने तेलुगु फिल्म 'शक्ति' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2011 में निशिकांत कामथ की फिल्म 'फोर्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। जो  2003 में आई तमिल फिल्म 'खाका-खाका' का रीमेक थी। इस फिल्म में उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन शेयर किया। फोर्स में अपनी दमदार एक्टिंग से विद्युत ने लोगों के दिलों को जीत लिया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था, इसके बाद विद्युत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

विद्युत ने एक से एक शानदार फिल्मों में एक्टिंग की है, जिसमें 'बुलेट राजा','यारा', 'बादशाहो', 'कमांडो', कमांडो का सीक्वल 'कमांडो 2', 'जंगली' और 'खुदा हाफिज' आदि शामिल है। अभिनेता जल्द ही फिल्म 'क्रैक' और 'शेर सिंह राणा' में नजर आएंगें।

उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है। जिसमें राहत फतेह अली खान की 'तुम्हें दिल्लगी' और नेहा कक्कड़ का 'गल बन गई' बहुत पॉपुलर हुए, इसके अलावा भी उन्होंने कई गानों में शानदार एक्टिंग की है। आपको बता दें कि  विद्युत जामवाल ने 2021 में फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से इंगेजमेंट की घोषणा की थी, हांलाकि अभी उनकी शादी के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई है।  

comments

.
.
.
.
.