Sunday, Sep 24, 2023
-->
vidyut-jammwal-film-junglee-teaser-released

Video: विद्युत जामवाल की फिल्म 'जंगली' का टीजर रिलीज, धांसु अंदाज में लड़ते दिखे

  • Updated on 10/17/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विद्युत जामवाल की आनेवाली फिल्म 'जंगली' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में इंसान और जानवर के बीच की बॉनडिंग और प्यार को दिखाया गया। फिल्म में विद्युत काफी फिट और कमाल के नजर आ रहे हैं। टीजर में विद्युत हाथियों के साथ मौज-मस्ति करते नजर आ रहे हैं साथ ही बड़े से जंगल में विद्युत फाइट करते भी दिख रहे हैं। यह ऐक्शन थ्रिलर फिल्म एक आदमी और हाथी के बीच रिश्ते पर आधारित है।

फिल्म का टीजर 'जंगल बुक' जैसी फिल्मों की याद तो नहीं दिलवाता, लेकिन फॉरेस्ट और जानवरों को लेकर बनने वाली यह शायद पहली महत्वपूर्ण फिल्म है।  'जंगली' 5 अप्रैल 2019 को रिलीज होने जा रही है। यहां देखें टीजर।

आपको बता दें, इस फिल्म के लिए विद्युत ने खास तरह की तैयारी की है। विद्युत ने ज्यादा से ज्यादा समय हाथियों के साथ बिताया है। साथ ही विद्युत ने महावत से सीखा है कि हाथी किस तरह व्यक्ति के प्रति भावनात्मक रूप से प्रतिक्रिया जाहिर करता है और वह अपनी ऊर्जा के प्रति बहुत संवेदनशील होते है।

एक क्लिक में पढ़ें, Bollywood से जुड़ी Top खबरें

हाथी के साथ संवाद करने और बातचीत करने के लिए विद्युत ने हाथी व्हिस्प्रेर और महावत से खास ट्रेनिंग ली है और परिणामस्वरूप विद्युत ने अपना सारा खाली समय टस्ककर-जय और मादा हाथी ओन के साथ अपने व्यक्तित्व को बेहतर समझने में व्यतीत किया है।

बॉलीवुड के इन सितारों ने 'कुछ-कुछ होता है' के इवेंट में पहुंचकर बांधा समां, देखें Video

अपने इस अनुभव के बारे में बात करते हुए विद्युत ने कहा कि एक विशेष दिन - हम बहुत तेजी से दिन की रोशनी खो रहे थे और बच्चे के साथ महिला हाथी हमारे साथ सहयोग करने और बातचीत करने के लिए किसी मूड में नहीं थी। हालांकि महावत ने हमे यह सुझाव दिया कि हम उनके साथ दूसरे दिन काम करे- लेकिन मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे आखिरी बार उनके साथ कोशिश करने की अनुमति दे। मैंने व्हिस्प्रेर और महावत से सीखी हुई सारी अभ्यास इस कोशिश में लागू की और हाथी की आंखों में देखा मुझे एक बुद्धिमान और संवेदनशील हाथी नज़र आया जो मेरी बातचीत का जवाब दे रहा था। इसमे आधे घंटे का समय लग गया लेकिन हमे उम्मीद से कई अधिक मिल गया। यह एक जादुई दृश्य था जबकि आप हमेशा जो भी चाहते हैं वह आप प्राप्त नही कर सकते हैं, जो आपको मिलता है वह अकल्पनीय है। विशाल जीव के साथ शूटिंग पूरी टीम के लिए एक असली अनुभव रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.