Friday, Sep 29, 2023
-->
vidyut-jamwal-to-play-don-role-in-film-power

गैंगस्टर बने विद्युत जामवाल, इस फिल्म में दिखेगा नया अवतार

  • Updated on 4/18/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपने एक्शन से लोगों का दिल जीतने वाले विद्युत जामवाल अपनी एक और फिल्म से साथ पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म का नाम है 'पावर' जिसमें श्रुति हसन उनका साथ देती नजर आएंगी। यह फिल्म मुंबई अंडरवर्ल्ड पर आधारित है जिसे महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है। खबर है कि यह फिल्म हॉलीवुड क्लासिक 'द गॉडफादर' से प्रेरित है।

इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल मई में शुरू हुई थी और सात महीने चले बिजी शिड्यूल के बाद दिसम्बर में इसे खत्म किया गया था। इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्माता विजय गलानी कहते हैं 'ये एक मासी एक्शन फिल्म है। ये देवी दास ठाकुर (विद्युत जामवाल) की कहानी है जो एक लंबे सफर के बाद पावरफुल डॉन बनता है और अपने पिता की जिम्मेदारी को संभालता है।'

इस गैंगस्टर-ड्रामा फिल्म में महेश, विद्युत के पिता का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की एक और खास बात ये है कि इसमें केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि मराठी अभिनेता भी नजर आएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.