Saturday, Jun 03, 2023
-->
vighnaharta-ganesh-will-have-to-10-epic-stories-of-mahakali-avtar

'विघ्नहर्ता गणेश' में होंगे महाकाली के 10 अवतारों के दर्शन

  • Updated on 4/28/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविज़न का टीवी शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में अब जल्द ही महाकाली के 10 अवतारों के दर्शन भी देखने को मिलेंगे। इसके लिए शो के निर्माता ने पूरी तैयारी कर ली है। 

रणवीर सिंह स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में, देखें Video में निराले अंदाज

Navodayatimes

महाकाली के 10 अवतारों की कहानियों के साथ अब ऑडियंस एक नई फील भी लेगी। महाकाली के हर अवतार में उनके जन्म की एक नई स्टोरी देखने को मिलेगी। इसमें खास स्पेशल इफेक्ट्स का भी इस्तेमाल होगा। 

अमिताभ बच्चन को रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी से लगा करारा झटका

Navodayatimes

प्रोडक्शन टीम ने इसके लिए खूब रिसर्च भी किया है। यही वजह है कि 10 अलग-अलग देवियों के लुक को धार्मिक ग्रंथों के साथ जोड़ा गया है। इनमें महाकाली, तारा, षोडशी, भुवनेश्वरी, भैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी, और छिन्नमस्ता शामिल हैं।  

प्रियंका चोपड़ा को 'क्वांटिको 3' की शूटिंग के दौरान लगी चोट

Navodayatimes

हर देवी का एक ख़ास लुक है और जो उनके साथ जुड़े हुए शस्त्र और आभूषण से परिपूर्ण होगा। इसके लिए प्रोडक्शन हाउस ने 15 मेकअप आर्टिस्टों की टीम बनाई है। जिन्होनें एक 30 सेकंड का प्रोमो बनाने के लिए क्रिएटिव टीम के साथ बहुत काम किया।

Navodayatimes

इस शो में पार्वती का रोल निभा रहीं आकांक्षा पुरी का कहना है, 'मैं विघ्नहर्ता गणेश पर मां पार्वती की भूमिका को निभाने के अपने पूरे अनुभव का आनंद उठा रही हूं। मुझे माँ दुर्गा की भी भूमिका निभाने का मौक़ा मिला है। महाकाली के 10 अवतारों को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।'

Navodayatimes

उन्होंने आगे कहा, '15 प्रोफेशनल की पूरी टीम ने 3 दिनों तक बहुत काम किया, जिसमें से लगभग 24 घंटे तो सिर्फ यही तय करने में लग गए कि सभी के लुक एकदम खास और परफेक्ट कैसे हों। मेरे लिए यह बहुत ही खास अनुभव था।'

Navodayatimes

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.