Tuesday, Dec 05, 2023
-->
vijay deverakonda starer liger worldwide theatrical release sosnnt

Liger को लेकर सामने आई ये खास खबर, Vijay Deverakonda का दिखा दमदार लुक

  • Updated on 2/11/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अर्जुन रेड्डी फेम विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अन्नया पांडे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लाइजर' (Liger) को लेकर खूब  चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिन पहले ही करण जौहर (KARAN JOHAR) ने अने इस खास प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए इसका पहला पोस्टर भी जारी किया था जो खूब चर्चा में रहा। फैंस भी विजय देवरकोंडा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। 

फिल्म LIGER का पोस्टर हुआ रिलीज, ट्विटर पर Trend करने लगें विजय देवरकोंडा

Liger को लेकर सामने आई ये खास खबर
वहीं फैंस का एक्साइटमेंट को दोहुना करने के लिए कुछ देर पहले ही करण जौहर ने फिल्म को लेकर एक खास जानकारी दी। बताया जा रहा है कि विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday)  स्टारर इस फिल्म को एक नहीं बल्कि 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। 

इसके अलावा मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्ट भी जाकी किया है जिसमें विजय एक अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में विजय का काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस को उनका यह दमदार लुक बेहद पसंद आ रहा है तभी सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। मेकर्स ने बताया कि वे लाइजर को हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को पुरी जगंनाध डायरेक्ट कर रहे हैं और करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस करेंगे। बता दें कि फिल्म में विजय एक बॉक्सर के किरदार में नजर आने वाले हैं जिसे देखना बेहद रोमांचक होगा। वहीं फिल्म का नाम पहले फायटर रखा गया था। वहीं करण जौहर और अपूर्वा मेहता मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं । 

सपना चौधरी के फैंस के लिए आई बुरी खबर, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज हुई FIR 

तहलका मचा रहीं मालदीव वेकेशन से आलिया भट्ट की Hot फोटोज, दोस्त ने की शेयर 

Bachchan Pandey में होगा यह बड़ा बदलाव, अब उत्तर प्रदेश में बनेगा जैसलमेर का सेट 

Video: एकता कपूर की मांग में सिंदूर देख फैंस ने लगाई सवालों की झड़ी 

कुछ ऐसा है इरफान खान की पत्नी सुतापा का फार्महाउस, बेटे बाबिल ने शेयर की खूबसूरत फोटोज 

'भोर'  में झलकती महिला सशक्तिकरण की किरण

लघु फिल्म ‘बिट्टू’ के ऑस्कर के अगले दौर में, फिल्म की टीम उत्साहित  

लाहौर कॉन्फिडेंशियल से नेहा भसीन का अगला मूल ट्रैक 'तारा' 11 फरवरी को होगा रिलीज 

गायक आशुतोष भारद्वाज की पहला गीत 'बी माई वेलेंटाइन' आज हुआ रिलीज 

Safer Internet Day: आयुष्मान ने बच्चों की सुरक्षा के लिए कही ये बात

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.