Saturday, Jun 10, 2023
-->
vikas gupta wrote poem on ankita lokhande sosnnt

सुशांत की Ex Girlfriend पर विकास ने लिखी कविता, कहा- ऊपर वाले ने तेरी किस्मत ऐसी...

  • Updated on 9/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत मामले में शुरुआत से ही अपनी आवाज बुलंद करने वाली एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को लगातार फैंस का सपोर्ट मिल रहा है। इसी बीच अंकित के करीबी दोस्त विकास गुप्ता (Vikas Gupta) ने भी अंकिता की सच्चाई की जमकर तारीफ की है। 

रिया चक्रवर्ती के दावों को सुशांत की Ex- Girlfriend ने किया खारिज, कहा- मैं और सुशांत...

सुशांत की Ex Girlfriend पर विकास ने लिखी कविता
विकास ने अपने ट्विटर हैंडल पर अंकिता के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए एक कविता लिखी है जिसमें उन्होंने अपनी दोस्त की खूबियां बयां की है। वहीं विकास का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, कई सारे यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बता दें कि इस कविता में विकास ने लिखा है कि 'Tu अच्छी है, Tu सच्ची है. अपनी मां की अभी भी छोटी सी बच्ची है. ऊपर वाले ने तेरी क़िस्मत ऐसी रची है, जिसके संग तू हो उसकी किस्मत में खुशियों की धूम मची है। तू लड़की भी अच्छी है, और दोस्त भी सच्ची है, अपनी मां की अभी भी छोटी सी बच्ची है। तुम्हारे जैसे कोई नहीं है।' वहीं इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए अंकिता ने भी विकास पर ढ़ेर सारा प्यार बरसाया है। 

comments

.
.
.
.
.