Friday, Jun 09, 2023
-->
vikrant-massey-and-deepak-dobriyal-roped-in-for-dinesh-vijan-film-sector-36-sosnnt

Sector 36 Teaser: विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल ने शुरू की शूटिंग, रियल घटना पर है आधारित

  • Updated on 6/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और दीपक डोबरियल (Deepak Dobriyal) स्टारर फिल्म 'सेक्टर 36' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मैडॉक फिल्म्स ने इसका टीजर जारी करते हुए अनाउंसमेंट की है। फिल्म का टीजर बहुत ही शानदार नजर रहा है।

टीजर की शुरुआत होती है लापता के पोस्टर्स के साथ। वहीं बैकग्राउंड में डायलॉग में ये बोला गया कि एक बार एक बार एक साहसी कॉक्रोच को क्रूर जूते पर बहुत गुस्सा आया और वह कसरत करके गया उस जूते से लड़ने...  पर उस सत्यवादी को एक बात नहीं भूलनी चाहिए थी कि कॉक्रोच चाहे जितना भी पावरफुल हो जीत हमेशा जूते की होती है।'' 

फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसे आदित्य निंबालकर डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं फिल्म दिनेश विजान के बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत बनाया जा रहा है, जो एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.