Sunday, Mar 26, 2023
-->
vikrant messy said deepika padukone is one of my finest co actor

'छपाक' के इस एक्टर ने बांधे दीपिका के तारीफों के पुल, कहा- सबसे अच्छी को-एक्टर

  • Updated on 11/15/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (deepika padukone) बहुत जल्द अपनी आगामी फिल्म 'छपाक' (chhapaak) में नजर आने वाली है जोकि एक एसिड अटैक सर्वाइवर की जिंदगी पर आधारित है। वहीं फिल्म में दीपिका के अपोजिट विक्रांत मैसी (vikrant messy) नजर आएंगे जिन्होनें हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका की तारीफों के पुल बांधे हैं। 

जी हां, उन्होंने कहा है कि दीपिका के साथ काम करने का अनिभव लाजवाब रहा। मैंने अपने पूरे करियर में दीपिका से अच्छी को-स्टार नहीं देखा। मैंने हमेशा से कहा है वो एक बेहतरीन को-स्टार हैं। 

साल के अंत में रिलीज होगी दीपिका की 'छपाक' का ट्रेलर

इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज
फिल्म अगले साल 10 जनवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में अब इस साल के अंत में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। जी हां, हाल ही में खबर आई है कि दिसंबर महीने के पहले हफ्ता में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। 

फिल्म का जब पहला पोस्टर सामने था तब सभी दीपिका के लुक को देखकर सभी चौंक उठे थें। फिल्म में दीपिका को पहचान पाना काफी मुश्किल है। वह बिलकुल लक्ष्मी अग्रवाल जैसी प्रतीत हो रही हैं। वहीं फैंस के साथ बॉलीवुड के कई सितारों ने भी सोशल मीडिया पर दीपिकी के लुक को खूब सराहा है। 

द्रौपदी की भूमिका निभाएंगी दीपिका पादुकोण

ऐसी है कहानी
बता दें कि फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर की जिंदगी पर आधारित है। यह एसिड अटैक लक्ष्मी पर बस इसलिए हुआ था क्योंकि उन्होंने उस शख्स के साथ शादी करने से मना कर दिया था। उस शक्स ने लक्ष्मी पर तेजाब फेंक दिया था जिस वजह से उनका चेहरा खराब हो गया। इस हमले के बाद भी लक्ष्मी ने हार नहीं मानी और पूरे साहस के साथ जंग लड़ी। फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

तो इस वजह से राजकुमार राव ने दीपिका के साथ 'छपाक' में काम करने से किया मना

विक्रांत की जगह राज कुमार राव आने वाले थे नजर
फिल्म से जुड़ी एक खास खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पहले फिल्म में दीपिका के अपोजिट विक्रांत मैसी की जगह राज कुमार राव (rajkumar rao) को कास्ट किया गया था। इस बात का खुलासा राजकुमार राव ने खुद किया है। उन्होंने बताया कि 'मैंने ये ऑफर नहीं ठुकराया है। यकीनन ही नहीं। मुझे वो स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी लेकिन मेरी डेट्स काफी उलझी हुई थी। मुझे उस फिल्म का इंतजार है। मैं दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार से कहता रहता हूं कि ये मेरा नुकसान है।' 

बता दें कि राजकुमार राव का रोल एक जर्नलिस्ट का था जिसे अब विक्रांत मैसी निभाएंगे। वहीं दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो खबरें तो वो बहुत जल्द 'महाभारत' (mahabharat) में नजर आने वाली हैं। हाल ही में खबर आई है कि फिल्म के मेकर्स ने एक नॉवेल के राइट्स को खरीदा है और इस नॉवेल से ही फिल्म की कहानी को लिया जाएगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.