Friday, Jun 02, 2023
-->
vindu dara singh accuses krk of writing film review by taking money film critic replied aljwnt

विंदू दारा सिंह ने KRK पर लगाया रिव्यू के लिए पैसे लेने का आरोप, जवाब में कहा- अबे भिखारी...

  • Updated on 6/23/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म एक्टर और क्रिटिक केआरके लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी वो मीका सिंह से चल रही अपनी लड़ाई को लेकर खबरों में आते हैं तो कभी बॉलीवुड की तमाम हस्तियों से पंगा लेने पर। मीका सिंह के बाद अब केआरके और अभिनेता विंदू दारा सिंह के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है।

हाल ही में विंदू दारा सिंह ने केआरके पर पैसे लेकर फिल्म रिव्यू करने का आरोप लगाया था। वहीं अब, केआरके ने इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया- 'आदमी हमेशा अपनी औकात के हिसाब से बात करता है। पांच साल पहले, अजय देवगन ने मुझ पर अपनी फिल्म शिवाय के बारे में नेगेटिव रिव्यू के लिए 25 लाख रुपये चार्ज करने का आरोप लगाया था। 5 साल बाद विंदू दारा सिंह मुझ पर पॉजिटिव रिव्यू देने के लिए सिर्फ 5 लाख रुपये चार्ज करने का आरोप लगा रहा है। अबे भिखारी, मैं भिखारी नहीं हूं।'

विंदू दारा सिंह ने केआरके पर लगाया था ये आरोप
केआरके पर आरोप लगाते हुए विंदू दारा सिंह ने कहा था कि- अगर फिल्म रिव्यू के लिए इसे मोटी रकम मिलती है तो ये बहुत ही अच्छा रिव्यू लिखता है, लेकिन वहीं अगर कोई इसे पैसे देने से इंकार कर दे को ये उनकी फिल्म को नेगेटिव रिव्यू देता है, फिर चाहे वो फिल्म कितनी भी अच्छी क्यों ना हो। केआरके ऐसा ही करने वाला व्यक्ति है।

comments

.
.
.
.
.