Sunday, Sep 24, 2023
-->
vir das expressing anger among people over vir das video he said anti national

एक्टर कॉमेडियन वीर दास पर FIR, अमेरिका में की हिंदुस्तान के खिलाफ टिप्पणी

  • Updated on 11/17/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर एक्टर कॉमेडियन वीर दास (Actor Comedian Vir Das) अपने आपत्तिजनक बयान से मुसीबत में फंस गए हैं। बहुत से लोग उनके खिलाफ आवाज उठा रहें हैं। जिसके चलते देश की राजधानी दिल्ली के एक थाने में शिकायत भी दर्ज हो गई है।

वीर दास ने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के खिलाफ टिप्पणी की। जोकि देश विरोधी मानी जा रही है। यह वीडियो आप देख सकते है जिसमें वीरदास हजारों लोगों के सामने क्या बोल रहे है। इसी वजह से लोग उनका विरोध कर रहे हैं।

वहीं वीरदास ने अपने एक बयान में कहा कि, 'उनका मकसद किसी का दिल दुखाना नहीं था। न ही उनका इरादा देश की छवि खराब करना था। मेरी बात को कुछ लोग तोड़ मरोड़ कर अपनी पब्लिकसिटी करना चाहते हैं।'

comments

.
.
.
.
.