Friday, Sep 29, 2023
-->
Virat made a video call to wife Anushka as soon as he scored a century

सेंचुरी मारते ही Virat ने पत्नी Anushka को किया Video कॉल, कपल की बॉन्डिंग पर फिदा हुए फैंस

  • Updated on 5/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों की लव कैमेस्ट्री कमाल की है। फैंस इन दोनों के एक साथ देखना खूब पसंद करते हैं। इस बीच कपल की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में विराट अपनी वाइफ अनुष्का से वीडियो कॉल पर बात करते दिख रहे हैं। 

 

सेंचुरी के बाद विराट ने किया पत्नी अनुष्का को वीडियो कॉल
दरअसल, बीती रात विराट कोहली ने सनराइदर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में सेंचुरी बनाई। जिसके बाद विराट खुशी से झूम उठे और ये पल अपनी पत्नी के साथ शेयर करते हुए दिखे। वायरल वीडियो में विराट अनुष्का से वीडियो कॉल पर अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। उधर अनुष्का भी पति विराट को देख स्माइल करती दिख रही हैं। ये क्लीप फैंस को खूब पसंद आ रही हैं और वह इस पर कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं। 

 

फैन इस तरह कपल पर लूटा रहें प्यार
एक फैन ने ट्वीटर पर फोटो शेयर कर लिखा-"तू है तो मुझे फिरऔर क्या चाहिये" एक और फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए  लिखा, "मैंने मैच नहीं देखा लेकिन ये बहुत स्वीट और क्यूट है विरुष्का इज गोल।"

 


 

comments

.
.
.
.
.