Saturday, Mar 25, 2023
-->
vishal-aditya-singh-reveals-he-met-sidharth-shukla-before-his-death-sosnnt

सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर Vishal Aditya Singh का बड़ा खुलासा, कहा- 'मौत के 2-3 दिन पहले...'

  • Updated on 9/12/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जगमगाता सितारा सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) एक दिन यूं इस दुनिया से चला जाएगा, ये किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर रह चुके सिद्धार्थ की अचानक हुई मौत से सभी को हैरान कर दिया था। दिल का दौड़ा पड़ने की वजह से एक्टर ने 40 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वहीं अब बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ के को कंटेस्टेंट रहे विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) ने एक्टर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर Vishal Aditya Singh का बड़ा खुलासा
विशाल ने उनके साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया है। उन्होंने कहा कि बिग बॉस 13 में दोनों के बीच हुए झगड़ों के बाद हम दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। घर ने बाहर आने के बाद ना तो हमने एक दूसरे से कभी बात की और ना ही कभी मिले। लेकिन खतरों के खिलाड़ी 11 में जब मैंने पानी वाला स्टंट किया तो उसके बाद सिद्धार्थ ने मेरा नंबर ढूंढा और मुझे कॉल किया। उन्होंने फोन करके कहा था कि तुमने जो किया वो मैं कभी नहीं कर पाता। उनका ये कहना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मुझे लगा कि दुनिया में ऐसे लोग मौजूद होने चाहिए, जो दूसरों की इतनी तारीफ करें। 

विशाल आगे कहते हैं कि हमने आधे घंटे तक बातचीत की। इसके बाद सिद्धार्थ ने मुझे मैसेज किया और मिलने के लिए कहा। हम जब मिले उसके दो तीन दिन बाद यह खबर आई कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। यह बेहद चौंका देने वाली खबूर थी। मैं परेशान था हूं और अभी भी ब्रह्मांड के बारे में सवाल कर रहा हूं कि क्या हुआ। उन्हें मुझे फोन करने या मिलने की जरूरत नहीं थी लेकिन फिर भी उन्होंने किया, ये मुझे जिंदगी भर याद रहेगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.