Monday, Oct 02, 2023
-->
vivek agnihotri film the kashmir files re release

एक बार फिर थिएटर में रिलीज हुई The Kashmir Files, क्या 100 रुपये से कम में दिखाई जाएगी फिल्म?

  • Updated on 1/19/2023

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे। बीते दिन विवेक अग्निहोत्री ने ट्विट कर फैंस को खुशखबरी दी है कि फिल्म को एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' को रिलीज (The Kashmir Files re release) करने की बड़ी वजह भी बताई है। 

एक बार फिर रिलीज होगी The Kashmir Files
विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि 'द कश्मीर फाइल्स 19 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देगी। ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब कोई फिल्म एक साल में दो बार रिलीज हो रही है। अगर आप थिएटर में ये फिल्म नहीं देख पाए हैं तो अभी अपनी टिकट बुक करिए'।

इसी के साथ डायरेक्टर ने एक और ट्वीट में लिखा कि 'यह फिल्म आपकी है, जो एक जरूरी मैसेज दे रही है। मैं कोशिश कर रहा हूं कि लोगों को 100 रुपये से कम में यह फिल्म दिखा पाऊं। उम्मीद कर रहा हूं कि मल्टीप्लेक्स चेन हमारी बात सुन लें।' इसके अलावा विवेक ने बताया कि दर्शकों की भारी डिमांड की वजह से फिल्म को दोबारा थिएटर में रिलीज किया जा रहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.