नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। 2022 भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साल रहा है, लेकिन वहीं बॉलीवुड के लिए यह मुश्किलों के भरा भी साबित हुआ। बीते साल कई हिन्दी फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना नामुमकिन सा हो गया और वे दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। हालांकि वहीं गिनी चुनी ही कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की। इन फिल्मों में विवेक रंजन अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स', अजय देवगन की 'दृश्यम 2', और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' शामिल है जो बॉलीवुड की सक्सेसफुल ग्रॉसर के रूप में उभरी और बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहीं। अब 'द कश्मीर फाइल्स' को एक और बड़ी पहचान मिली है।
विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ऑस्कर 2023 में शॉर्टलिस्ट इस पर फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री कहते हैं, “मुझे खुशी है कि कश्मीर फाइल्स ऑस्कर 2023 के लिए चुनी गई हैं। हालांकि, मैं इस अवॉर्ड की दौड़ से बाहर हूं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह रिकग्निशन निश्चित रूप से उन सभी लोगों के लिए एक करारा तमाचा है, जिन्होंने इस फिल्म को एक प्रोपेगेंडा बताया था। मुझे खुशी है कि अब दुनिया कश्मीरी हिंदू नरसंहार को पहचान रही है। यह हमारे मिशन में एक अलगा कदम है।"
जाहिर तौर पर, बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स को कई लोगों की आलोचना, प्रतिक्रिया और नफरत का सामना करना पड़ा है। एक इजरायली निर्देशक और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी चेयरपर्सन नदव लैपिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को "अश्लील और प्रोपेगेंडा" कहा था। लेकिन तमाम बाधाओं के बावजूद इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड्स में टॉप 5 भारतीय फिल्मों के रूप में पहचाना और चुना गया है। ऑस्कर और अकादमी पुरस्कार दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और ग्लोबल दर्शकों द्वारा अच्छी तरह से स्वीकार किए जाते हैं। ऐसे में 'आरआरआर, 'कांतारा', 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'रॉकेट्री - द नंबी इफेक्ट' के साथ 'द कश्मीर फाइल्स' का टॉप 5 भारतीय फिल्मों में शामिल होना उन सभी के चेहरों पर एक करारा तमाचा है जिन्होंने फिल्म की आलोचना की और यह साबित करने की कोशिश की कि फिल्म प्रोपेगेंडा है।
BIG ANNOUNCEMENT: #TheKashmirFiles has been shortlisted for #Oscars2023 in the first list of @TheAcademy. It’s one of the 5 films from India. I wish all of them very best. A great year for Indian cinema. 🙏🙏🙏 — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 10, 2023
BIG ANNOUNCEMENT: #TheKashmirFiles has been shortlisted for #Oscars2023 in the first list of @TheAcademy. It’s one of the 5 films from India. I wish all of them very best. A great year for Indian cinema. 🙏🙏🙏
बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को ऑस्कर, 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए फिल्म के मेकर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर कहा, “बड़ी घोषणा: @TheAcademy की पहली लिस्ट में #TheKashmirFiles को #Oscars2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह भारत की 5 फिल्मों में से एक है। मैं उन सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय सिनेमा के लिए एक अच्छा साल। अभिनेता पल्लवी जोशी को अनुपम खेर के साथ द कश्मीर फाइल्स में उनके रोल्स के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए चुना गया हैं।
बता दें, 'द कश्मीर फाइल्स' साल 1990 में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा समुदाय के लोगों की व्यवस्थित हत्याओं के बाद कश्मीरी पंडितों के सामूहिक पलायन के इर्द-गिर्द घूमती है।
बिधूड़ी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत को इनाम दिया:...
स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदा याद रखा...
RSS समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा अध्यक्ष पद पर जीत...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
अतीक अहमद गिरोह का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तराखंड को लंदन में 4800 करोड़ के दो और निवेशक मिले
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...
श्रीनगर के SSP राकेश बलवाल का उनके मूल काडर मणिपुर में तबादला