नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 50 से 60 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाली मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान अपने समय का जाना माना नाम रह चुकी हैं। आज अभिनेत्री अपना 85वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वहीदा का जन्म 3 फरवरी 1938 को तमिलनाडू में हुआ। अपने मनमोहक अंदाज और शानदार अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाली वहीदा का बचपन से ही संगीत और नृत्य में खासी दिलचस्पी हुआ करती थी। डॉक्टर बनने का सपना देखने वाली वहीदा को आर्थिक दिक्कतों के कारण सिनेमा का रुख करना पड़ा।
बता दें कि अभिनेत्री अमिताभ बच्चन से लेकर कई बडे एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। आज हम आपको बिग बी और वहीदा के एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं। बात उस समय की है जब फिल्म 'रेश्मा और शेरा' की शूटिंग चल रही थी। और एक सीन में वहीदा को अमिताभ बच्चन को एक जोरदार थप्पड़ मारना था। जिसके लिए अभिनेत्री ने मजाकिया अंदाज में अमिताभ से चुटकी लेते हुए कहा कि' तैयार रहना मैं आपको जोरदार थप्पड़ मारने वाली हूं।'
वहीदा ने सीन शुरू होते ही बिग बी को झन्नाटेदार थप्पड़ जड़ दिया। आपको बता दें कि यहां वहीदा का मजाक सच हो गया और गलती से अमिताभ को जोरदार थप्पड़ लग गया। इस सीन को शूट करते हुए ही सभी को मालूम हो गया था कि अमिताभ को थप्पड़ बहुत जोर से लग गया है। इसके बाद अमिताभ अभिनेत्री के पास गए और कहा कि 'वहीदा जी काफी अच्छा था।'
अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक शानदार फिल्मों में काम किया है जिनमें 'साहब बीवी और गुलाम' , 'प्यासा', 'कागज के फूल', जैसी फिल्में शामिल हैं। हिन्दी सिनेमा में अपने अद्भुद योगदान के लिए वहीदा रहमान को पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।
दिल्ली बजट: केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया के कामों को दोगुनी गति से...
नव संवत्सर 2080: आकाशीय मंत्रिमंडल में कमाल दिखाएगा दो मित्रों का मेल
PM मोदी ने नव संवत्सर, नवरात्र, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह की बधाई...
दिल्ली में PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगे, करीब सौ प्राथमिकी दर्ज
Electoral Bonds के खिलाफ याचिकाओं को बृहद पीठ को सौंपने पर विचार...
बेमौसम बारिश से गेहूं की खड़ी फसल को नहीं पहुंचा ज्यादा नुकसान : कृषि...
अडानी मामले की JPC की मांग पर अडिग विपक्षी दलों ने संसद में किया...
केजरीवाल बोले- पीएम मोदी अगर दिल्ली जीतना चाहते हैं, तो उन्हें पहले...
पंजाब में शांति भंग कर रहे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की : भगवंत मान
अधीर का PM मोदी से आग्रह: Aadhaar और PAN को लिंक करने की समय सीमा...