Wednesday, Mar 22, 2023
-->
weekend-ka-vaar-saturday-sunday-salman-ke-saath-bigg-boss-highlights

#BiggBoss12: अनूप-जसलीन का इस तरह उड़ा मजाक, शो से बाहर हुईं नेहा पेंडसे

  • Updated on 10/15/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस में इस बार वीकेंड का वार काफी जबरदस्त रहा जहां एक तरफ सलमान ने सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई तो वहीं घरवालों को नवरात्रि पर खूब मौज-मस्ती भी करवाई। इसके अलावा काजोल ने भी बिग बॉस हाउस में कदम रखा था जहां घरवालों ने उनके लिए खास तैयारी की हुई थी जो काफी मजेदार था। इन सबके बीच नेहा पेंडसे ने आखिरकार घर को अलविदा कह दिया। नेहा को सबसे कम वोट मिले थे जिसकी वजह से वह घर के बाहर हो गईं। 

शनिवार को श की शुरूआत 'हेलीकॉप्टर ईला' स्टार काजोल की बिग बॉस में एंट्री के साथ होती है। काजोल शो पर आकर न केवल सलमान खान के साथ मजेदार गेम खेलेंगी बल्कि वो घर के अंदर जाकर प्रतियोगियों के साथ भी खूब मजे करती हैं।

सलमान खान ने शिवाशीष, सृष्टि और सबा को काफी डांट लगाई। जब सलमान खान प्रतियोगियों को डांट रहे थे तब घर में सभी का चेहरा देखने वाला था। इसके बाद सभी की सहमती से शिवाशीष को टॉर्चर रूम में जाना पड़ता है जहां उन्हें काफी सारे प्याज को काटना था। 

रविवार को घर में खूब मौज-मस्ति हुई बिग बॉस ने नवरात्रि में घरवालों के मनोरंजन के लिए 'डांस दीवाने' के कुछ प्रितिभागियों को भेजा। जिन्होंने अपने ड़ास से घर का महौल बना दिया। जिनमें आलोक शॉ, अद्विक मोंगिया, किशन बिलागली, सोनाली निरंतर, दीनानाथ सिंह, वेद प्रकाश शामिल थे। 

इन सबमें सबसे मजेदार प्रफॉर्मेंस आलोक शॉ, अद्विक मोंगिया ने दी। इन दोनों क्यूट बच्चों ने अनूप-जसलीन बनकर सभी को खूब हंसाया और सबका काफी मनोरंजन किया। 

काफी देर मौज-मस्ती के बाद अंत में सलमान ने नेहा को घर से बाहर बुलाया। इसके साथ ही घर का एक और सदस्य कम हो गया।

सोमवार को घर में बड़ा धमाका होने वाला है। जिसमें सिक्रेट रूम से अनूप और श्रासंथ की वापसी हो सकती है तो वहीं बिग बॉस एक और बड़ा धमाका करने वाले हैं। जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे।   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.