Thursday, Jun 08, 2023
-->
weekly-top-ten-bollywood-news-12th-december-sosnnt

इस पूरे हफ्ते छाई रहीं Bollywood की ये 10 बड़ी खबरें

  • Updated on 12/12/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लड़ाई। आइए एक क्लिक में पढ़ें इस हफ्ते की ये Top खबरें- 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे शिवसेना के MLA, कंगना ने कहा- इंडिया पाकिस्तान न बन जाए संभालो यारों

kangana troll shiv sena mla pratap sarnaik sosnnt

बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा कंगना रनौत (kangana ranaut) अपने ट्वीट्स को लेकर खूब सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे आए दिन किसी ना किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं। वहीं कंगना और शिवसेना (shiv sena) के बीच की जंग पिछले लंबे समय से चल रही है जो थमने का नाम ही नहीं ले रही। ऐसे में एक बार फिर एक्ट्रेस ने शिवसेना की पार्टी से पंगा ले लिया है। हाल ही में कंगना ने शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap sarnaik) के मनी लॉन्डरिंग मामले को लेकर एक ट्वीट किया है जो जमकर वायरल हो रहा है। 

The Dirty Picture फेम एक्ट्रेस का हुआ निधन, खून से लथपथ मिली लाश

the dirty picture death of fame actress bloodied body found in a closed room anjsnt

इमरान हाशमी और नसीरुद्दीन स्टारर सुपरहिट फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' (The Dirty Picture) तो आप सभी ने देखी ही होगी। इस फिल्म में विद्या बालन के साथ काम करने वाली अभिनेत्री आर्या बैनर्जी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। 33 साल की आर्या बनर्जी की लाश कोलकाता के जोधपुर पार्क स्थित उनके ही घर में मिली है। इस मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम मामले की जांच कर रह है। अभी उनकी मौत की असली वजह सामने नहीं आई है लेकिन पोस्टमार्टम के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। 

नहीं रहे आधुनिक नृत्य की नई गाथा लिखने वाले अस्ताद देबू, 73 साल की उम्र में हुआ निधन

astad deboo who wrote the new saga of modern dance died at the age of 73 anjsnt​​​​अस्ताद देबू... वो शख्स जिसने पारंपरिक शैलियों की बंदिशों को तोड़कर नृत्य की नयी परिभाषा गढ़ी, आज इस दुनिया से रुखस्त हो गया है। ऐसे कम ही कलाकार होते हैं जो अपनी काबिलियत के दम पर खुद की एक कला शैली तैयार कर लें, लेकिन जो काम मुश्किल माना जाता है, उसे अस्ताद देबू ने बड़ी ही खूबसूरती से कर दिखाया। 

Drug Case: NCB के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, सलमान खान के परिवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

big success for ncb salman khan family may increase difficulties anjnst

मुंबई (Mumbai) में इस वक्त एनसीबी (NCB) काफी जगहों पर छापेमारी कर रही है। गुरूवार को एनसीबी की एक टीम ने मेकर आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट सूरज गोदाम्बे (Suraj Godambe) को गिरफ्तार किया है। जब एनसीबी ने मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट सूरज गोदाम्बे को अरेस्ट किया उस वक्त उनके पास से काफी  कोकीन बरामद की गई। सूत्रों की मानें तो गोदाम्बे के पास से 11 ग्राम कोकीन बरामद की गई। 

श्लोका मेहता ने दिया बेटे को जन्म, दादा मुकेश अंबानी ने नन्हे मेहमान के साथ शेयर की फोटो

mukesh-ambani-photo-with-grandson-jsrwnt

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी दादा- दादी बन गए हैं। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने 10 दिसम्बर को बेटे को जन्म दिया। नन्हें मेहमान के आने से अंबानी परिवार और मेहत्ता परिवार में खुशियों का माहोल है। बेटे के आगमन पर आकाश और श्लोका को खूब बधाईयां मिल रही हैं। बता दें कि आकाश और श्लोका ने साल 2019 के मार्च में शादी की थी। नवजात शिशु के साथ दादा मुकेश अंबानी ने बेहद प्यारी फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

 Forbes ने जारी की लिस्ट, अमिताभ बच्‍चन और नेहा कक्कड़ बने टॉप डिजिटल स्‍टार

amitabh bachchan and neha kakkar in forbes top 100 digital stars sosnnt

हर साल के अंत में फोर्ब्स (Forbes) अपनी तरफ से कई सारी लिस्ट जारी करता है जिसमें एशिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले सेलिब्रिटीज से लेकर कौन कितना मुशहूर है... हर पहलू पर एक लिस्ट सामने आ जाती है। वहीं हाल ही में फोर्ब्स ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें एशिया के सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों (Asia-Pacific’s Most Influential Celebrities) के नाम शामिल हैं। इस सूची में 100 सेलेब्स के नाम जारी किए गए हैं जहां बॉलीवुड का जबरदस्त बोलबाला रहा। 

दीपिका की मुस्कान पर फिदा हुए विदेशी, एथेंस एयरपोर्ट पर बनाई प्रतिमा

deepika padukone sculpture featured in an exhibition at the athens airport sosnnt

बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली दीपिका पादुकोण (deepika padukone) के कई चाहने वाले हैं। पद्मावत, रामलीला, कॉकटेल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली दीपिका ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं सोशल मीडिया (social media) पर भी उनकी गजब की फैल फॉलोइंग है। दीपिका जो कुछ भी शेयर करती है, लोग उसे देखना और पढ़ना पसंद करते हैं। वहीं हाल ही में अभिनेत्री को लेकर एक खास खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस  काफी खुश हो जाएंगे। 

Video: अंकिता ने सुशांत को दिया Tribute, एक्टर के गानों पर किया जबरदस्त Dance

ankita lokhande gives tribute to sushant at zee rishtey awards 2020 sosnnt

सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) के निधन के बाद टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (ankita lokhande) काफी चर्चा में आ गईं थी। अपने एक्स बॉयफ्रेंड को खोने का गम अंकिता के सोशल मीडिया पोस्ट में साफ झलकता है। वहीं शुरुआत से ही सुशांत की मौत का इंसाफ मांगती आ रहीं अंकिता ने अपने और सुशांत के रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की। वे उन्हें बेहद मिस करती हैं। 

कोरोना पॉजिटिव वरुण धवन का उड़ा मजाक, यूजर ने पूछा- क्या सच में कोरोना हुआ है?

varun dhawan trolled when he said he his corona positive sosnnt

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (varun dhawan) की आगामी फिल्म 'कुली नं 1'(coolie no1) इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है जिसे लेकर वह खूब चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच हाल ही में उनके फैंस को चौंका देने वाली खबर आई कि एक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं इस खबर के वायरल होते हीं वरुण धवन ने भी खुद इस बात की पुष्टी अपने सोशल मीडिया (social media) अकाउंट के जरिए की। 

RIP Divya : देवोलीना ने किया दिव्या के पति को Expose, कहा- तू जेल में ही सड़ेगा

rip divya devolina expose divya''''s husband says you will be in jail anjsnt

ये रिश्ता क्या कहलाता है (yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की फेम एक्ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) अब हमारे बीच में नहीं हैं। सोमवार को दिव्या ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया उनके निधन के बाद उनकी सबसे करीबी दोस्त देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) बेहद दुखी हैं। 

comments

.
.
.
.
.