Sunday, Oct 01, 2023
-->
weekly top ten bollywood news 26th june sosnnt

इस पूरे हफ्ते छाई रहीं Bollywood की ये 10 बड़ी खबरें

  • Updated on 6/26/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लड़ाई। आइए एक क्लिक में पढ़ें इस हफ्ते की ये Top खबरें- 

यामी गौतम के बाद अब इस मशहूर एक्ट्रेस ने रचाई गुपचुप शादी, तस्वीरें हुईं वायरल

angira dhar anand tiwari secret wedding sosnnt

यामी गौतम (yami gautam) और 'उरी' डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) की सीक्रेट मैरिज के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अंगीरा धर (angira dhar) ने भी गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। जी हां, अंगीरा ने 'लव पर स्क्वायर फुट' डायरेक्टर आनंद तिवारी (anand tiwari) के साथ सात फेरे लिए हैं। 

KRK vs Salman Khan Case: केआरके ने किया कोर्ट के आदेश को मानने से इंकार, उठाएंगे ये बड़ा कदम!

krk will challenge mumbai court order in high court over salman khan defamation case aljwnt

सलमान खान और केआरके के बीच की लड़ाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस किया था जिस पर सुनवाई करते हुए मुंबई कि सिटी सिविल कोर्ट ने अंतरिम आर्डर जारी किया है। इस अंतरिम ऑर्डर के मुताबिक अब केआरके सलमान खान के खिलाफ कोई भी वीडियो, पोस्ट या फिर कोई भी अभद्र कंटेट जारी नहीं कर सकते हैं। 

अब इस महीने होगी अली फजल-ऋचा चड्ढा की शादी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Richa Chadha Ali Fazal to tie knot this year end sosnnt

बॉलीवुड के चर्चित कपल अली फजल (Ali Fazal) और रिचा चड्ढा (Richa Chadha) फैंस के चहेते कपल्स में से एक हैं। दोनों ने साल 2020 में शादी करने का ऐलान किया था लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते यह शादी पोस्टपोन करनी पड़ी। वहीं अब एक्ट्रेस ने शादी को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है। 

कंगना रनौत का बड़ा बयान, 'इंडिया' है गुलामी की पहचान, देश का नाम बदलकर...

controversial statement of kangana ranaut to change country name from india to bharat aljwnt

कंगना रनौत अक्सर अपनी बेबाक राय और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी रहतीं हैं। कंगना तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखती रहतीं हैं। वहीं हाल ही में कंगना ने कुछ ऐसी सलाह दे डाली है जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। 

OMG! राखी सावंत से हुई यह बड़ी गतली, बातों-बातों में बताया KKK11 के विनर का नाम

rakhi sawant reveals khatron ke khiladi 11 winner sosnnt

टीवी का सबसे चर्चित रियालिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 11' (Khatron Ke Khiladi 11) बहुत जल्द टेलीकास्ट होने वाला है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के केपटाउन में शो की शूटिंग खत्म कर सभी कंटेस्टेंट घर वापस लौट आए हैं। वहीं इस बीच ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने शो को लेकर एक ऐसी बात कह दी जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। 

सोनू सूद ने खोला नया सुपरमार्केट, VIDEO में देखें- साइकिल पर बेच रहे अंडा और ब्रेड

sonu sood ki supermarket selling bread and eggs on a bicycle video viral jsrwnt

कोरोना काल में सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों के लिए मसीहा के रूप में सामने आए। इस महामारी के दौरान सोनू सूद ने आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक, हर किसी की मदद करने की हर मुमकिन कोशिश की और लगातार कर रहे हैं। इसी बीच अब सोनू ने खुद का  सुपरमार्केट भी खोल लिया है। 

अनुष्का शर्मा के फैंस के लिए बुरी खबर, एक्ट्रेस ने लिया यह बड़ा फैसला

anushka sharma will not return to sets till 2020 sosnnt

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (anushka sharma) ने हाल ही में एक बेटी वामिका (vamika) को जन्म दिया है, जिसके बाद यह खबरें आने लगी कि बेटी को जन्म देने के तीन महीने बाद अनुष्का अपने काम पर लौट आई हैं। लेकिन अब जो खबर सामने आई है, उसे सुनकर अनुष्का के फैंस थोड़े निराश हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल एक्ट्रेस का काम पर लौटने का कोई ईरादा नहीं है। जी हां, खबरें हैं कि अनुष्का ने फिल्मों से लंबा ब्रेक लेने का फैसला किया है।

Dostana 2 में कार्तिक आर्यन को रिप्लेस करेगा बॉलीवुड का यह सुपरस्टार

Akshay Kumar to replace Kartik Aaryan from Dostana 2 sosnnt

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) को लेकर बीते दिनों खबर आई कि करण जौहर (karan johar) की आगामी फिल्म 'दोस्ताना 2' (dostana 2) से एक्टर को बाहर कर दिया गया है। धर्मा प्रोडक्शन हाउस ने कार्तिक पर अनप्रोफेशनल और स्क्रिप्ट में दखलंदाजी करने का आरोप लगाया था। वहीं अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (akshay kumar) फिल्म में कार्तिक को रिप्लेस करने वाले हैं। 

KKR 11: ये हैं टॉप 3 फाइनलिस्ट, श्वेता तिवारी भी होंगी बाहर

top 3 finalist of rohit shetty show Khatron Ke Khiladi 11 sosnnt

रोहिट शेट्टी (rohit shetty) का मशहूर रियालिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) बहुत जल्द टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है। वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स लगातार शो के रोमांचक प्रोमोज रिलीज कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में केपटाउन में शो की शूटिंग खत्म हुई है जिसके बाद अब शो के फाइनलिस्ट के नाम भी सामने आ गए हैं। 

WTC India vs NZ: टीम की जीत पर एक बार फिर कपड़े उतारने को तैयार हैं पूनम पांडे

poonam pandey says i again strip again if indian wins on wtc final sosnnt

अपने विवादित वीडियो, तस्वीरों और बयानों को लेकर सुर्खियां में वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। याद दिला दें कि साल 2011 वर्ल्ड कप के दौरान पूनम पांडे ने यह बोलकर तहलका मचा दिया था कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीत जाता है तो वह न्यूड होकर दिखाएंगी। हालांकि, टीम की जीत के बाद उन्होंने ऐसा नहीं किया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.