Wednesday, Oct 04, 2023
-->
weekly-top-ten-bollywood-news-29th-may-sosnnt

इस पूरे हफ्ते छाई रहीं Bollywood की ये 10 बड़ी खबरें

  • Updated on 5/29/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लड़ाई। आइए एक क्लिक में पढ़ें इस हफ्ते की ये Top खबरें- 

मायावती पर कमेंट कर बुरे फंसे Randeep Hooda, को-स्टार ने भी जमकर सुनाई खरी-खोटी

richa chadha reacts to randeep hooda cracking a joke on mayawati sosnnt

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (randeep hooda) अपने एक पुराने वीडियो को लेकर खुर्खियों में आ गए हैं। वीडियो में रणदीप उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (mayawati) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करते नजर आते हैं। बता दें कि यह 9 साल पुराना वीडियो है जहां एक्टर मायावती नाम की एक महिला पह आपत्तिजनक चुटकुला सुनाते हैं। वहीं वीडियो के वायरल होते ही रणदीप हुड्डा को सोशल मीडिया यूजर्स ने आड़े हाथों ले लिया है। 

सर्जरी के बाद पुरुष बन गईं हॉलीवुड की यह मशहूर अभिनेत्री, शेयर की Shirtless फोटो

hollywood actress Ellen Page shares new pic after her sex change surgery sosnnt

'जूनो' और 'इंसेप्शन' जैसे सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से सभी का दिल जीत चुकीं मशहूर अभिनेत्री ऐलन पेज (Ellen Page) एक बार फिर खबरों में छाई हुई हैं। ऐलन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद की एक नई तस्वीर शेयर कर तहलका मचा दिया है। दरअसल, पिछले साल दिसंबर के महीने में अभिनेत्री ने ऐलान किया था वह उन्होंने अपना लिंग बदल लिया है। 

सुशांत की पुण्यतिथि से पहले Rhea ने शेयर किया ऐसा पोस्ट, कहा- 'भरोसा करना होगा...'

Rhea Chakraborty new istagram post went viral sosnnt

सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) केस में जेल जा चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea  Chakraborty) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। सुशांत की मौत के बाद रिया ने सोशल मीडिया (social media) से दूरी बना ली थी। लेकिन अब लंबे समय बाद रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर सभी को चौंका दिया है। 

सीने में दर्द के बाद हुई अनुराग कश्यप की एंजियोप्लास्टी

anurag kashyap goes through angioplasty jsrwnt

48 साल के मशहूर फिल्मकार अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की तबियत ठीक नहीं चल रही है। उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई है। ऐसे में उन्होंने जब अपनी जांच करवाई तो उन्हें पता चला कि हार्ट में ब्लॉकेज है। ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें एंजियोप्लास्टी कराने की सलाह दी जिसके बाद मुम्बई के एक अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई। 

दुश्मनी और मास्क दोनों भूलकर गले मिले राखी-मीका, राखी ने छुए पैर और सिंगर ने की तारीफें

rakhi sawant and mika singh meets in mumbai and praise each other jsrwnt

बिग बॉस 14 फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) घर से बाहर निकलने के बाद भी अपने ड्रामों को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। वहीं इस बार तो राखी कॉफी शॉप पर मीका सिहं (mika singh) से मिली। हर रोज की तरह इस बार भी राखी कॉफी पीने के लिए गईं और इस दौरान उनकी मुलाकात मीका सिंह से हो गई। राखी और मीका का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और चर्चा में बना हुआ है। 

सलमान खान की फिल्म 'राधे' का रिव्यू करना KRK को पड़ा भारी, दर्ज हुआ मानहानि का मुकदमा

salman khan has filed a defamation complaint against actor kamaal r khan radhe review aljwnt

बॉलीवुड के भाईजान यानी कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe) ईद पर रिलीज के बाद से ही लगातार खबरों में बनी हुई है। कभी पायरेसी को लेकर तो कभी रिव्यू को लेकर ये फिल्म चर्चा में बनी रहती है। वहीं इस फिल्म को लेकर एक और खबर सामने आई है।

यूट्यूबर ने अरुणाचल के विधायक को बताया 'चाइनीज', राजकुमार और Varun ने यूं लगाई क्लास

varun dhawan and raj kumar rao slams youtuber paras singh sosnnt

यूट्यूबर पारस सिंह (Youtuber paras singh) अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में यूट्यूबर (youtuber) ने अरुणाचल प्रदेश के एक विधायक निनॉन्ग इरिंग (MLA Ninong Ering) पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी जिसके बाद बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने पारस के इस हरकत को बेहद शर्मनाक बताया और उनकी जमकर क्लास भी लगाई है।

रणवीर सिंह करने जा रहे हैं अपना TV डेब्यू, इस रियलिटी शो को करेंगे होस्ट

ranveer singh to make his tv debut with reality show titled new big reality series aljwnt

अपनी धमाकेदार फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक और बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। जी हां, रणवीर के फैंस के लिए खुशखबरी आई है कि बड़े पर्दे के बाद अब रणवीर टीवी की दुनिया में भी कदम रखने वाले हैं।

 Adipurush: क्या 10 सिरों के साथ 'रावण' का किरदार निभाएंगे सैफ? किया यह बड़ा खुलासा

saif said that playing raavan with ten heads is one of the cool things in adipurush sosnnt

पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान (saif ali khan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में सैफ रावण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं हाल ही में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सैफ ने बताया कि वह फिल्म में 10 सिरों के साथ रावण का किरदार निभाएंगे जो बेहद रोमांचक होगा। यही वजह है कि वह फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। 

Billboard Music Awards 2021: प्रियंका ने दिखाया बोल्ड अंदाज, पति निक भी दिखें डैशिंग

priyanka chopra nick jonas at billboard music awards pics viral sosnnt

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) और उनके पति निक जोनस (nick jonas) फेवरेट कपल्स में से एक हैं। किसी न किसी वजह से यह कपल हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। वहीं हाल ही में प्रियंका ने अपने पति निक के साथ बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड 2021 (billboard music awards 2021) में  शिरकत की, जिसका आयोजन 23 मई को लॉस एंजेलिस में हुआ। इस दौरान प्रियंका का गजब का लुक देखने के लिए मिला।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.