Wednesday, Oct 04, 2023
-->
weekly-top-ten-bollywood-news-5th-december-sosnnt

इस पूरे हफ्ते छाई रहीं Bollywood की ये 10 बड़ी खबरें

  • Updated on 12/5/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लड़ाई। आइए एक क्लिक में पढ़ें इस हफ्ते की ये Top खबरें- 

मुंबई लौटे अनिल कपूर, चंडीगढ़ में ही रहेंगे वरुण धवन और राज मेहता

anil-kapoor-returns-to-mumbai-as-other-jug-jug-jeeyo-actors-test-covid-positive-sosnnt

महामारी कोरोना वायरस का कहर अभी भी बरकरार है। बीते दिन खबर आई कि फिल्म जुग जुग जियो के सेट से अनिल कपूर, वरुण धवन और नीतू कपूर कोरोना से संक्रमित पाए गए। वहीं खबर वायरल होने के कुछ देर बाद अलिन कपूर (anil kapoor) के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी जिसे अनिल कपूर ने खुद अफवाह बताया। 

जयललिता पुण्यतिथि: कंगना रनौत ने दी श्रद्धांजलि, Thalaivi के सेट से शेयर की Unseen फोटोज

kangana-ranaut-tribute-to-jayalalithaa-on-her-death-anniversary-sosnnt

बॉलीवुड (Bollywood) की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन किसी ना किसी वजह से विवादों में घिरी रहती हैं। वहीं अपने विवादित बयानों के साथ साथ वे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म थलाइवी (Thalaivi) को लेकर भी खूब चर्चा में छाई हुई हैं। फिल्म में कंगना तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (Jayalalithaa) का किरदार निभाने वाली हैं। 

Ayodhya में होगी Ram Setu की शूटिंग, अक्षय ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांगी अनुमति

akshay gets permission from cm yogi adityanath for shooting in ayodhya sosnnt

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (akshay kumar) ने हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की थी जिसे लेकर सोशल मीडिया (social media) पर खूब चर्चा रही। दोनों की मुलाकात मुंबई के ट्राइडेंट होटल में हुई जहां योगी आदित्यनाथ ठहरे थे। इस दौरान दोनों के बाच कई सारी बातों में चर्चा हुई। 

स्वाति मालीवाल ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लिया आड़े हाथ​​​​​​​

swati maliwal slams bollywood actress kangana ranaut on shaheen bagh dadi farmers rkdsnt

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट इन दिनों अपने ट्वीट्स को लेकर खूब ट्रोल हो रही हैं। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी अभिनेत्री को आड़े हाथ लिया है। स्वाति ने अपने ट्वीटर अकाउंट से कंगना पर करारे कटाक्ष किए हैं। बता दें कि कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला किसान को शाहीन बाग वाली दादी करार दे दिया था। इसके बाद वह ट्रोल हो गई थीं, बाद में अभिनेत्री को सफाई भी देनी पड़ी। 

कंगना का Twitter अकाउंट सस्पेंड करने की उठी मांग, मुंबई हाई कोर्ट भेजा गया नोटिस​​​​​​​

a legal notice sent to mumbai high court against kangana ranaut sosnnt

किसान आंदोनल (farmers protest) के खिलाफ बयान जारी करने की वजह से खबरों में छाई हुई हैं। कंगना ने हाल ही मं एक बुजुर्ग किसान दादी को बिलकिस बानो बताते हुए सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया था। जिसपर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh) एक्ट्रेस पर काफी भड़के हुए नजर आएं। इसके बाद ट्विटर के जरिए दोनों के बीच जमकर कहा-सुनी देखने को मिली। वहीं इसके बाद सोशल मीडिया पर कंगना को लेकर कुछ हैशटैग भी ट्रेंडिंग हुए। 

किसान आंदोलन में कमेंट कर अकेली पड़ी कंगना रनौत, दिलजीत के समर्थन में आए बॉलीवुड के ये सितारे​​​​​​​

kangana alone comment farmer protest bollywood stars support diljit anjsnt

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) और सिंगर दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh)  के बीच किसान आंदोलन (farmers protest) को लेकर चल रही जंग आग की तरह दहक रही है। दोनों ही एक्टर के बीच चल रहे ट्विटर वार में बॉलीवुड के कई एक्टर दिलजीत के समर्थन में उतर गए। स्वरा भास्कर से लेकर अंगद बेदी तक, कई सेलेब्स ने खुलकर दिलजीत का सपोर्ट किया है।

 हैदराबाद चुनाव को लेकर कंगना ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा-आपके शासित राज्य पूरे दिन...​​​​​​​

kangana targeted the congress for the hyderabad elections anjnst

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और सिंगर दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh)  के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच कंगना ने  हैदराबाद नगर निगम चुनाव में आ रहे रिजल्ट के बीच कांग्रेस को एक बार फिर से निशाने पर ले लिया है।

 IMDb की इस लिस्‍ट में नंबर 1 बनीं Dil Bechara की एक्ट्रेस, दीपिका, आलिया को दिखाया ठेंगा​​​​​​​

sanjana sanghi rank top in imdb 2020 top 10 breakout stars sosnnt

सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचरा' (dil bechara) से बॉालीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) को लेकर एक खास खबर समाने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस बेहद खुश हो जाएंगे। 

कंगना ने बहन के बर्थडे पर दिया अनमोल तोहफा, रंगोली बोली- मेरी जिंदगी में हमेशा तुम्हीं लाई हो खुशिया​​​​​​​

kangana ranaut gifts a puppy named gappu chandel to her sister

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) का कल यानी 2 दिसंबर को जन्मदिन था। जन्मदिन के मौके पर कंगना ने अपनी बहन रंगोली को अनमोल तोहफा दिया है। ये ऐसा गिफ्ट है जिसे रंगोली हमेशा याद रखेंगी। इसके अलावा कंगना ने शूटिंग के दौरान सेट पर भी अपनी बहन का जन्मदिन मनाया। कंगना ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर करके इसकी जानकारी दी। इन फोटोज को देखकर आप भी समझ जाएंगे कि दोनों बहनों में कितना प्यार है। 

राहुल रॉय की तबियत में आया सुधार, ले रहे फिजिकल और स्पीच Therapy​​​​​​​

rahul roy health sosnnt

90 के दश्क के मशहूर अभिनेता राहुल रॉय (Rahul Roy) को बीतें दिनों ब्रेन स्ट्रोक (brain stoke) आने की वजह से नानावती अस्पताल (nanavati hospital) के आईसीयू में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा था। वहीं अब खबर आई हालात पहले से बेहतर बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल अब खतरे से बाहर हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.