Saturday, Dec 09, 2023
-->
weekly-top-ten-bollywood-news-5th-june-sosnnt

इस पूरे हफ्ते छाई रहीं Bollywood की ये 10 बड़ी खबरें

  • Updated on 6/5/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लड़ाई। आइए एक क्लिक में पढ़ें इस हफ्ते की ये Top खबरें- 

‘नागिन 3’ फेम पर्ल वी पुरी के खिलाफ रेप का मामला हुआ दर्ज

naagin 3 actor pearl v puri arresr in rape case sosnnt

'नागिन 3' फेम टीवी के मशहूर एक्टर पर्ल वी पुरी (pearl v puri) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान रह जाएंगे। एक्टर सहित छह लोगों के खिलाफ एक रेप का मामले दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पर्ल वी पुरी ने एक नाबालिग लड़की का रेप किया है और इस वजह से 4 जून को पुलिस से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। 

यामी गौतम ने URI के डायरेक्टर संग चोरी-छुपे रचाई शादी, तस्वीरें हुईं वायरल

yami gautam secret wedding with URI director aditya dhar sosnnt

 बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने चोरी-छुपे शादी कर सभी को चौंका दिया है। एक्ट्रेस ने फिल्म 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri) के डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ सात फेरे लेकर अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। वहीं इस बात की जानकारी खुद यामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रही है। 

कार्तिक के समर्थन में उतरे अपूर्व असरानी, कहा- 'सुशांत की तरह Bully हो रहे हैं एक्टर'

Apurva Asrani tweet in favour of Kartik Aaryan sosnnt

बीते कुछ समय से बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, करण जौहर (karan johar) की आगामी फिल्म 'दोस्ताना 2' (dostana 2) से बाहर होने के बाद कार्तिक को शाहरुख खान (shahrukh khan) की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) की फिल्म से भी एक्टर को निकाल दिया गया। इसके बाद खबर आई कि आनंद एल राय (Anand L Rai) की फिल्म कार्तिक को बाहर का रस्ता दिखा दिया है। हालांकि बाद में निर्देशक ने इन खबरों को महज एक अफवाह बताया।

Aparshakti Khurana जल्द बनने वाले हैं पिता, पत्नी संग शेयर की यह खूबसूरत फोटो

Aparshakti Khuranna and Aakriti expecting their first child sosnnt

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के भाई और एक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे। अपारशक्ति खुराना बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं। हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक्टर ने अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की। 

5G पर कोर्ट की सुनवाई के बीच फैन ने गाया Juhi Chawla का गाना, वीडियो हुआ वायरल

fan sings songs during juhi chawla''''s 5g case hearing sosnnt

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला (juhi chawla) ने देश में 5जी वायरलेस नेटवर्क स्थापित करने के खिलाफ सोमवार को उच्च न्यायालय में याचिका दायर करवाई थी। उन्होंने अपनी याचिका में नागरिकों, जानवरों, वनस्पतियों और जीवों पर इस प्रौद्योगिकी के विकिरण के प्रभाव संबंधी मुद्दों को उठाया। इस मामले पर 2 जून को वर्चुअल सुनवाई रखी गई थी। वहीं इस सुनवाई के दौरान एक ऐसा अजीब वाक्या हुआ जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगी। 

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के खिलाफ मुंबई में दर्ज हुई FIR, ये है वजह

fir against tiger shroff and disha patani in mumbai for violating covid rules aljwnt

कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया है। जहां एक तरफ ये लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है वहीं दूसरी तरफ इससे लड़ने के लिए कई राज्यों ने लॉकडाउन का सहारा लिया है। हालांकि कोरोना केस में आई कमी को देखते हुए अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन सख्त नियमों के साथ। इन्हीं राज्यों में से एक है फिल्मों की नगरी यानी की मुंबई जहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

पत्नी संग मारपीट के मामले में गिरफ्तार Karan Mehra, जमानत मिलते ही किए चौंका देने वाले खुलासे

karan mehra arrested after wife nisha rawal accuses him of domestic violence sosnnt

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा (karan mehra) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी निशा (nisha rawal) ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है, जिस वजह से एक्टर अरेस्ट भी हुए थे, हालांकि अब उन्हें जनानत मिल चुकी है। बता दें कि निशा ने शिकायत में कहा कि करण उनके साथ मारपीट करते हैं। वहीं अब इस पूरे मामाले पर एक्टर का बयान सामने आया है। 

कार्तिक को निकाल, आयुष्मान खुराना को किया साइन..इन खबरों पर डायरेक्टर ने बताई सच्चाई

director anand l rai broke the silence on kartik aaryan jsrwnt

हाल ही में खबरें आ रही थी कि बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) के हाथ से 'दोस्ताना 2' और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) की फिल्म के बाद डायरेक्टर आनंद एल राय (Anand L Rai) की फिल्म भी निकल गई है। अब इन खबरों पर खुद आनंद एल राय ने चुप्पी तोड़ी है और इस मामले के पीछे की सच्चाई बताई है। 

एंजियोप्लास्टी के बाद इतना बदल गया Anurag Kahyap का लुक, पहचान पाना हुआ मुश्किल

anurag kashyap pic after angioplasty sosnnt

हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की तबियत इन दिनों ठिक नहीं चल रही है। बीते दिनों सीने में दर्द के बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पता चला कि उनके हार्ट में ब्लॉकेज (Heart Blockage) है। इसके बाद अनुराग ने एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) कराई। वहीं सर्जरी के बाद वह घर वापस आ गए हैं और उनकी तबीयत सुधार आया है। वहीं घर वापसी के बाद अनुराग की एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार हैं। 

टार्जन एक्टर Joe Lara का प्लेन क्रैश में निधन, अभी तक नहीं मिली बॉडी

tarzan actor joe lara died in plane crash sosnnt

हॉलीवुड फिल्म 'टार्जन' (Tarzan) के मशहूर एक्टर जोसेफ लारा (Joe Lara) को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है जिसे सुनकर उनके फैंस को हैरान रह जाएंगे। बताया जा रहा है कि एक दर्दनाक हादसे में एक्टर और उनकी पत्नी सहित 7 लोगों की मौत हो गई। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.