नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म देखने के लिए हर तबके के लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखी गई। कम बजट में बनी इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ते हुए 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। 25 दिनों से फिल्म लगातार सिनेमाघरों में धुंआधार प्रदर्शन कर रही है, हालांकि अब इसकी रफ्तार धीमी हो गई है। अब फिल्म के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।
ओटीटी पर इस महीने रिलीज होगी 'द केरल स्टोरी' 'द केरल स्टोरी' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर जल्द ही रिलीज हो सकती है, जिससे अब लोग घर बैठे ही इसे देख सकते हैं। विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का लोग बड़ी ही बेसब्री से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवादों से भरी इस फिल्म के डिजिटल राइट्स जी 5 ने खरीद लिए हैं। 'द केरल स्टोरी' इसी महीने यानी जून में रिलीज हो सकती है। अदा शर्मा की फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर फिल्हाल मेकर्स ने किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।
फिल्म का कलेक्शन फिल्म की कमाई की बात करें तो 'द केरल स्टोरी' की ओपनिंग उम्मीद के हिसाब से काफी अच्छी रही थी। फिल्म ने 8 करोड़ के कलेक्शन के साश शानदार कलेक्शन किया। वहीं फिल्म से जुड़े विवादों ने थियेटर्स में भीड़ को आकर्षित किया। कुल मिलाकर कहें तो फिल्म को विवादों की वजह से नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही मिला है। वहीं अब हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस-10' सिनेमाघरों में 'द केरल स्टोरी' की कमाई को प्रभावित कर रही है। फिल्म ने घरेलु बॉक्सऑफिस पर 228 करोड़ का बिजेनस कर लिया है।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां