Friday, Dec 08, 2023
-->
when kabir bedi ask sunny leone for her number in dabboo ratnani event sosnnt

जब कबीर बेदी ने मांगा था सनी लियोन का नंबर, तो अभिनेत्री ने जानबूझ कर...

  • Updated on 5/21/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत के मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo ratnani) हर साल के अंत में अपना कैलेंडर लॉन्च करते हैं। वहीं हर साल की तरह साल 2020 के कैलेंडर लॉन्च में भी बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स इस इवेंट का हिस्सा बने नजर आए। 

कबीर बेदी ने मांगा था सनी का नंबर
ऐसे में बॉलीवुड के सीनियर आर्टिस्ट कबीर बेदी (Kabir bedi) भी इस पार्टी में शामिल हुए लेकिन इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जोकि बाद में चर्चा का विषय बन गया।

दरअसल, इवेंट के दौरान कबीर बेदी ने बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) से उनका नंबर मांगा था जिसके बाद मीडिया में ये बात आग की तरह फैल गई। जी हां, बताया जाता है कि इवेंट में दोनों को एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था और उस दौरान कबीर ने सनी से उनका नंबर मांगा। ऐसे में सनी ने अपना नंबर शेयर करने की बजाय अपने पति डेनियल का मोबाईल नंबर कबीर को दे दिया।

बाद में सफाई देते हुए आए नजर
वहीं बाद में इस पूरे मामले पर कबीर बेदी ने एक ट्वीट भी  किया था जहां वो सफाई देते हुए दिखाई दिए थे। 

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि 'एक रिपोर्ट्स के अनुसार, मैंने सनी लियोन का नंबर मांगा, लेकिन यह गलत है। यह तरह का अपमानजनक मानहानि है। डब्बू रतनानी की पार्टी में मैंने उनके पति डेनियल वेबर का नंबर मांगा था और सनी ने मुझे अपने पति का नंबर शेयर किया। मेरे लिए ये बहुत शर्मनाक बात है कि मीडिया ये किस तरह की खबरें फैला रही हैं।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.