Friday, Mar 31, 2023
-->
when-rekha-asked-simi-garewal-why-can-not-i-marry-a-woman

Video: जब एक महिला से शादी करने को तैयार थीं Rekha, खुलेआम जताई यह इच्छा

  • Updated on 1/19/2023

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्री रेखा (Rekha) आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। 68 की उम्र में भी रेखा बेहद फिट और खूबसूरत हैं। उन्होंने हमेशा ही अपने अभिनय और अदाओं से लोगों को दीवाना बनाया है। वहीं फिल्मों के साथ-साथ रेखा अपनी पर्सनल लाइफ (Rekha love story) को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं।

जब एक महिला से शादी करने को तैयार थीं Rekha
कई दफा रेखा का नाम उनके को-स्टार्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं सबसे ज्यादा उनका नाम अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ा था। दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में छाए रहते थे। लेकिन रेखा ने हमेशा इन खबरों पर चुप्पी साधे रखी। हालांकि, इतने अफेयर होने के बावजूद आज भी रेखा अकेली ही रहती हैं।

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने खुलकर अपने लव अफेयर के बारे में बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह महिला से भी शादी कर सकती हैं। दरअसल, सालों पहले रेखा सिमी ग्रेवाल के चैट शो में पहुंची, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे किए थे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DietSabya® (@dietsabya)

बातचीत के दौरान जब सिमी ने रेखा से पूछा कि 'क्या वह दोबारा शादी करेंगी?' तो इसपर रेखा ने कहा कि 'किससे, पुरुष से?' रेखा के इस जवाब पर सिमी हंस पड़ती हैं और कहती हैं कि ‘जाहिर सी बात है आप किसी महिला से तो नहीं करेंगी शादी’। 

जिसके बाद रेखा हंसने लगती हैं और जवाब में कहती हैं कि ‘क्यों नहीं… अपने मन में मैं खुद से, अपने प्रोफेशन से और अपने चाहने वालों से शादी कर चुकी हूं।' बता दें कि रेखा ने साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी रचाई थी। लेकिन उसी साल मुकेश ने डिप्रेशन और बिजनेस में होने वाले घाटे की वजह से सुसाइड कर ली थी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.