बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान नवाब फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने नवाब होने के साथ-साथ बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से अलग ही पहचान बनाई है। उनके लुक और स्टाइल के लोग दीवाने हैं। फिलहाल सैफ करीना कपूर संग सेटेल्ड है। लेकिन पहली पत्नि व एक्ट्रेस अमृता सिंह से उनके तलाक को आज भी याद किया जाता है।
सैफ अली खान ने अमृता सिंह से उस वक्त शादी करने का फैसला लिया था, जब वह नए-नए फिल्म इंडस्ट्री में आए थे। अपने से 12 साल बड़ी अमृता के प्यार में पागल सैफ ने 21 साल की उम्र में ही वह समय की पॉपुलर एक्ट्रेस अमृता से शादी कर ली थी। हालांकि, दोनों के दो बच्चे सारा और इब्राहिम के होने के कुछ साल बाद सैफ और अमृता के रास्ते अलग हो गए। सैफ ने कई इंटरव्यूज में तलाक की वजह भी बताई।
सैफ ने कहा था कि अमृता उनकी मां शर्मिला और बहन सोहा से अच्छे से पेश नहीं आती थीं। वह उनकी मां और बहन को बहुत कुछ बोला करती थी। इतना ही नहीं सैफ ने अमृता का रवैया उनके प्रति भी बदल गया था, जिसके बाद रिश्ते बिगड़ने लगे और बात तलाक तक पहुंच गई। वहीं, एक इंटरव्यू में तो सैफ ने खुलासा किया था कि अमृता ने एहसास दिलाती थीं कि वह अच्छे पिता और पति नहीं है। वह उन्हें बच्चों से भी नहीं मिलने देती थीं।
सैफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि- मैं वाइफ की स्पेस का सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे ये बार-बार आखिर क्यों एहसास कराया जाता है कि मैं कितना बुरा पति था और कितना बुरा बाप हूं। मेरे वॉलेट में मेरे बेटे इब्राहिम की तस्वीर रहती है। जब भी इसे देखता हूं तो लगता है जैसे रो पड़ूं। मैं हर वक्त अपनी बेटी सारा अली खान को याद करता हूं। मुझे अपने ही बच्चों से मिलने की इजाजत नहीं है। उन्हें भी मुझसे आकर मिलने की इजाजत नहीं है और न ही अकेले मेरे पास रहने का परमिशन है, क्यों? क्योंकि मेरी लाइफ में एक नई महिला है जो मेरे बच्चों को उनकी मां के ही खिलाफ कर देगी? ऐसी बहुत सारी बेकार की बातें हैं, जिनके बारे में अमृता को पता है। इस वक्त मेरे बच्चे अमृता के रिश्तेदारों और नौकरों के भरोसे पल रहे हैं।'
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी