नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया (social media) पर बहुत एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें व पुरानी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस बार एक अहम बात उन्होंने बताई, जो शायद बहुत लोग जानना भी चाहते होंगे।
दरअसल, बिग बी की एक खास बात है कि वे जब भी ट्वीट करते है, तो साथ में ट्वीट का नंबर भी लिखते हैं। इस बात का राज उन्होंने अब खोला कि वे ऐसा क्यों करते हैं। फिल्म बदला के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन से ये सवाल पूछा था कि वे अपने ट्वीट्स क्यों गिनते हैं। इस ट्वीट में आप देख सकते हैं...T3768 नंबर लिखा है।
T 3768 -" आपकी सेवा में सुन्दर श्लोक । शांतितुल्यं तपोनास्ति न संतोषात्परं सुखम्। न तृष्णया परो व्याधिर्न च धर्मों दया पर:। अर्थात्- एक संयमित मन के समान कोई तप नहीं ; संतोष के समान कोई सुख नहीं लोभ के समान कोई रोग नहीं , दया के समान कोई गुण नहीं ।" ~ cU — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 30, 2020
T 3768 -" आपकी सेवा में सुन्दर श्लोक । शांतितुल्यं तपोनास्ति न संतोषात्परं सुखम्। न तृष्णया परो व्याधिर्न च धर्मों दया पर:। अर्थात्- एक संयमित मन के समान कोई तप नहीं ; संतोष के समान कोई सुख नहीं लोभ के समान कोई रोग नहीं , दया के समान कोई गुण नहीं ।" ~ cU
इसके जवाब में बिग बी ने बताया कि जब मुझे कुछ ट्रैक करना होता है और जो भी निकालना होता है तो उसके नंबर को मैं रिफ्रेंस के आधार पर इस्तेमाल करता हूं। इससे कुछ भी ढूंढने में आसानी होता है।
ऋषि कपूर को याद करते हुए भावुक हुई नीतू कपूर, कहा- जब तुम गए तो ऐसा लगा जैसे...
कुछ समय पहले बिग बी को सिनेमा जगत का सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इस सेरेमनी के दौरान अमिताभ ने कहा, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dada saheb phalke award) को देने की शुरुआत करीब 50 साल पहले हुई और मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए भी करीब 50 साल हो गए हैं। ऐसे में इस पुरस्कार की घोषणा के समय मेरे मन में यह बात आई कि क्या यह पुरस्कार लेकर मुझे यह भी संकेत देना है कि भाई बस कर अब बहुत काम हो गया। वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
अमिताभ बच्चन ने शेयर की सालों पुरानी फोटो, सुनाया मजेदार किस्सा
ये हैं बिग बी की अपकमिंग फिल्में बिग बी ने न सिर्फ सुपरहिट फिल्में दी हैं बल्की बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है जिसे हासिल कर पाना सबके बस की बात नहीं। इस साल भी उनकी झोली में कई फिल्में हैं जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। बिग बी जल्द ही इमरान हाशमी के साथ 'चेहरे' में और नागराज मंजुले की 'झुंड' में नजर आएंगे।
तो क्या सगाई करने गए रणबीर और आलिया ? परिवार संग प्राइवेट जेट से पहुंचे जयपुर
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आएंगे अमिताभ नजर बिग बी अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (brahmastra) में भी नजर आएंगे। फिल्म में आलिया भट्ट (alia bhatt), रणबीर कपूर (ranbir kapoor) और मौनी रॉय अहम किरदार में नजर आएंगे। वहीं साल 2002 में आई फिल्म आंखें में बिग बी ने शानदार एक्टिंग की थी। खबरें हैं कि बहुत जल्द इसका दूसरा पार्ट भी बन सकता है। हालांकि फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान तो नहीं हुआ है।
पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरे...
कवच के साथ ही 16 से ज्यादा सुरक्षा उपायों से लैस है नई वंदे भारत
Asian Games 2023: 10 मीटर एयर राइफल टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ...
लोकसभा चुनाव से पहले ABVP की जीत बनेगी BJP की संजीवनी
दुर्गा पूजा, दशहरा, दिपावली, छठ पर नहीं है रेलगाड़ियों में कन्फर्म सीट
रामलीला कमेटियों ने माना BJP का प्रस्ताव, सनातन धर्म विरोधी पुतला दहन...
समाधान के लिए संस्थागत सहयोग जरूरी है: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष,...
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...
नर्मदा नदी में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए गुजरात सरकार का राहत...
देश में एक चुनाव कराने के विषय पर हाई लेवल कमेटी की पहली बैठक