Sunday, Jun 04, 2023
-->

आखिर क्यों 10 साल बाद इम्तियाज अली बदलना चाहते हैं 'जब वी मेट' का ये सीन

  • Updated on 10/25/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। 10 साल पहले 26 अक्टूबर को रिलीज हुई थी इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म 'जब वी मेट'। फिल्म को दस साल हो गए हैं। इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए, बल्कि ये दर्शकों को भी काफी पसंद आई थी, डायलॉग्स से लेकर फिल्म में करीना कपूर के कपड़े तक सभी कुछ ट्रेंड बन गया था। शाहिद और करीना के अफेयर की वजह से भी फिल्म काफी चर्चा में रही थी।

शर्मिला टैगोर को 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से किया गया सम्मानित

फिर भी कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें इम्तियाज अली बदलना चाहते हैं। इम्तियाज ने कहा कि वैसे तो जब वी मेट के कई सीन ऐसे हैं, जिनसे वो संतुष्ट नहीं हैं, लेकिन एक सीन तो ऐसा है ही जिसे वो बदलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि फिल्म में एक सीन आता है, जब शाहिद करीना को उनकी ट्रेन तक पहुंचाने के लिए तेजी से कार ड्राइव करते हैं। इस सीन में मिनिएचर ट्रेन्स का एक शॉट इस्तेमाल किया गया था। उसे अब देखकर उन्हें काफी झेंप महसूस होती है।दरअसल इस सीन में मिनिएचर सीन के शॉट का इस्तेमाल ट्रेन दिखाने के लिए किया गया था। इम्तियाज कहते हैं कि उन्हें इस सीन को बदलने का मन करता है।

लोगों को तंदुरुस्त रखने की सनी लियोन ने ली जिम्मेदारी, रोजाना कुछ ऐसे आएंगी नजर

इम्तियाज की मानें, तो फिल्म को सफल बनाने के लिए दोनों ही कलाकारों ने काफी मेहनत की थी। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी और आज भी लोग इस फिल्म को देखना काफी पसंद करते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.