Thursday, Sep 21, 2023
-->
Will Vicky Kaushal divorce Katrina?  actor gave this answer to the journalist question

Video: क्या कैटरीना से तलाक लेगें Vicky Kaushal? पत्रकार के सवाल का एक्टर ने दिया ये जवाब

  • Updated on 5/16/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस बीच सोमवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही। इस दौरान मीडिया से बातचीत में विक्की से ऐसा सवाल पूछ लिया गया, जिसका विक्की ने भरा हैरानी भरा जवाब दिया है।


विक्की ने कैटरीना से तलाक के सवाज पर दिया ये जवाब
दरअसल, विक्की से पत्रकार ने पूछा कि क्या वह अपनी वाइफ कैटरीना कैफ को तलाक देकर दूसरी शादी कर सकते हैं? ये सवाल सुनकर पहले तो विक्की काफी शॉक्ड हो गए हैं। लेकिन इसके बाद विक्की मजेदार जवाब देते हुए कहते हैं कि- शान को अभी घर भी जाना है और अभी मैं बच्चा हूं अभी बड़ा तो होने दो और आप मेरे से ये कैसे -कैसे सवाल पूछ रहे हैं। इतने खतरनाक सवाल कौन पूछता है भाई, बाकी मेरा और उनका साथ, सात जन्मों तक है। इस तरह से विक्की कौशल ने अपने अंदाज से सभी को दिल जीत लिया। 

 

इस दिन रिलीज होगी विक्की -सारा की फिल्म 
बता दें कि, विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीं, फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सारा और विक्की पहली बार इस फिल्म स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। 

comments

.
.
.
.
.