Thursday, Jun 01, 2023
-->
World Boxing Championships: Salman wrote a special note on Nikhat becoming the winner

World Boxing Championships: निकहत के विनर बनने पर Salman ने लिखा स्पेशल नोट, यूं दी बधाई

  • Updated on 3/28/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वर्ल्ड वुमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में एक बार फिर भारत का झंडा लहराया है। भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने इस चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देशा को गर्व महसूस कराया है। इस जीत के बाद से ही देशभर से निकहत को बधाईंया मिल रही हैं। वहीं, अब निखित के क्रेश व बॉलीवुड के दंबग सलमान खान ने भी उन्हें बधाई दी है। 

 

सलमान खान ने इस अंदाज में दी निकहत को जीत की बधाई
सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में निकहत जरीन के साथ लवलीना बोरगोहेन, नीतू घंघास और स्वीटी बूरा नजर आ रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा है- "जब पिछली बार आप मुझसे मिली थी, तो आपने मुझसे वादा किया था कि आप दोबारा जीतेंगी और आपने वह कर दिखाया। निकहत आप पर मुझे गर्व है। वुमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप जीतने पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।"

निकहत ने दूसरी बार जीता खिताब
गौरतलब है कि, निकहत जरीन महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 50kg कैटेगरी में विनर बनी हैं। बता दें कि, पिछले साल भी निकहत ने ये टाइटल अपने नाम किया था। 

comments

.
.
.
.
.