Saturday, Sep 30, 2023
-->
worldwide-collection-of-sanju-crosses-500-crore

'हर मैदान' में फतह हासिल कर 500 करोड़ के पार पहुंची 'संजू' की कमाई

  • Updated on 7/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉक्स-ऑफिस पर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' क्या रिलीज हुई सभी बड़ी फिल्मों की शामत आई। संजय दत्त की जिंदगी पर बनी इस फिल्म ने एक-एक करके बॉक्स-ऑफिस के कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले। फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की रिलीज के महज तीन हफ्ते में ही संजू ने ये कारनामा कर दिखाया, जो काबिले तारीफ है।

महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में बाहर से ले जा सकेंगे खाने-पीने का सामान

देश में बॉक्स ऑफिस पर जहां ये फिल्म अब तक 295.18 करोड़ रुपये कमा चुकी है। लेकिन अगर भारत से बाहरी देशों की कमाई पर ध्यान दें तो अब तक फिल्म ने 378.43 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इसके अलावा ओवरसीज (समंदर पार देशों) से हासिल कमाई से ये फिल्म 122 करोड़ रुपये कमा चुकी है। इस हिसाब से ये फिल्म दुनियाभर से अब तक कुल 500.43 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिपोर्ट को शेयर किया है। तरण ने संजू की इस कमाई को ड्रीम रन बताया है। संजू की दुनियाभर की कमाई के आंकड़े शेयर करते हुए लिखा- दो हफ्ते के बाद, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर संजू की कमाई 500 करोड़ के पार।

इसके अलावा देशभर में 2100 स्क्रीन्स से ज्यादा पर रिलीज। हर हफ्ते संजू की कमाई कुछ इस तरह आगे बढ़ी।

फिल्म में पर्दे पर संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है जबकि उनकी करीबी दोस्त परेश घिलानी के किरदार में विक्की कौशल ने खूब तारीफें बटोरी हैं। इसके अलावा फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला के किरदारों को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। हालांकि इस हफ्ते तापसी पनू और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरमा’ पर्दे पर आ चुकी है लेकिन इसके बावजूद ऐसा लगता नहीं है कि ‘संजू’ की राह में कोई रुकावट आने वाली है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.