Sunday, Dec 10, 2023
-->
wwe-superstar-gives-legal-notice-to-ranveer-singh

WWE सुपरस्टार लेसनर ने भेजा रणवीर सिंह को कानूनी नोटिस

  • Updated on 6/21/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जब भी भारत (india) और पाकिस्तान (pakistan) के बीच मैच हुआ है, किसी जंग से कम नहीं समझा गया। वहीं हाल ही में  आईसीसी विश्व कप 2019 (icc world cup 2019) में विराट (virat kohli) की टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान को 89 रनों से हरा कर जीत हासिल की।

'सुपर 30' का दूसरा गाना रिलीज, लोग बोले- 'पैसा' वसूल सॉन्ग

इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (ranveer singh) भी मैनचेस्टर के ग्राउंड में मौजूद नजर आएं। हाल ही में  रणवीर को WWE सुपरस्टार ब्रॉक लेसनर की तरफ से एक कानूनी नोटिस भेजा गया है। बता दें यह दिक्कत इसलिए आई जब भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच के बीच हार्दिक पांड्या संग फोटो शेयर करते हुए रणवीर ने ब्रॉक लेसनर के मुहावरे का इस्तेमाल किया था।

बता दें रणवीर ने ट्वीट कर  हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ एक तस्वीर शेयर की है। उसे कैप्शन देते हुए लिखा- Eat. Sleep. Dominate. Repeat. The name is Hardik. Hardik Pandya.

बता दें इस पर ब्रॉक लेसनर के वकील पॉल ने रणवीर पर कॉपीराइट का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि यह डॉयलॉग असल में ब्रॉक लेसनर का है।

इस खतरनाक पोज में रकुल प्रीत ने Yoga day 2019 के मौके पर शेयर की ये Photo

बता दें कि रणवीर सिंह भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव की बायोपिक '83' (Kapil Dev biopic 83) में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उनकी पत्नी की भूमिका निभाएंगी।

'पद्मावत' के बाद अब करणी सेना इस फिल्म को दे रही है धमकी

यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम की पहली वर्ल्ड कप जीत पर आधारित फिल्म है। वहीं आए दिन फिल्म को लेकर अपडेट्स आते रहते हैं। हाल ही में रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपिल देव के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर की थी। फिल्म '83' रणवीर सिंह की हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनने वाली पहली त्रिभाषी फिल्म होगी। ये फिल्म कबीर खान द्वारा निर्देशित है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.