Thursday, Sep 21, 2023
-->
yami gautam film lost movie review

Movie Review: समाज के अहम मुद्दे पर सवाल उठाती है Lost, दमदार अभिनय में यामी गौतम

  • Updated on 2/16/2023

फिल्म - लॉस्ट (Lost)
निर्देशक - 
अनिरुद्ध रॉय चौधरी (Aniruddha Roy Chowdhury)
स्टारकास्ट - यामी गौतम धर, पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपलम, पिया बाजपेयी, तुषार पांडे
रेटिंग : 3/5

Movie Review Lost: 'पिंक' जैसी फिल्मों के जरिए देश के अहम मुद्दों पर सवाल उठा चुके डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी अब एक बार फिर गंभीर विषय को समाज के सामने लेकर आए हैं। उनकी फिल्म 'लॉस्ट' (LOST) आज 16 फरवरी 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (ZEE5) पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में यामी गौतम (Yami Gautam) एक क्राइम जर्नलिस्ट के रोल में नजर आ रही हैं। 

Lost Movie: Review | Release Date (2023) | Songs | Music | Images |  Official Trailers | Videos | Photos | News - Bollywood Hungama

फिल्म एक ऐसे मुद्दे पर प्रकाश डालती है जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हर साल लापता हो रहे बच्चों को लेकर पुलिस और राजनेताओं की लापरवाही को लेकर फिल्म सवाल उठाती है। तो आइए देखते हैं कैसी है फिल्म की कहानी...

कहानी
फिल्म की कहानी कोलकता में अचानक खो गए एक यंग लड़के के ईर्द-गिर्द घूमती है, जिसके बारे में पता लगाने का जिम्मा एक क्राइम जर्नलिस्ट विधि साहनी (यामी गौतम) को सौंपा जाता है। वहीं बतौर पत्रकार इस स्टोरी को फॉलो करने के दौरान विधि को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। केस को हैंडल करते समय विधि को पता चलता है कि अंकिता (पिया बाजपेयी) नाम की एक लड़की से ईशान से प्यार करती है, जो यूपी के छोटे शहर से कोलकाता आती है अपना करियर संवारने। अंकिता एक छोटे से न्यूज चैनल में काम करती है। 

Lost Movie Review: Yami Gautam's film raises important questions but gets  diluted with too many issues at hand - India Today

वहीं एक दिन वह एक राजनेता वर्मन (राहुल खन्ना) के नजरों में आ जाती है। दरअसल, वर्मन अंकिता के काम से बेहद प्रभावित हो जाता है और उसे प्रपोज कर देता है। वहीं अंकिता भी उसे मना नहीं कर पाती और वह ईशान को छोड़ देती है। इसके बाद ही ईशान अचानक गायब हो जाता है और उसका कोई अता-पता नहीं चल पाता। क्या वह जिंदा है? या उसे मार दिया गया है? विधि  की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है.... 

डायरेक्शन 
इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी पुलिस और बड़े बड़े राजनेताओं के काम करने के तौर-तरीकों पर सवाल उठाया है। फिल्म में अच्छे सीन्स हैं। फिल्म का फर्स्ट हाफ ठीक है लेकिर सेकेंड हॉफ थोड़ा स्लू है। 

एक्टिंग 
फिल्म की कास्टिंग अच्छी हुई है। सभी एक्टर्स ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। वहीं एक क्राइम जर्नलिस्ट के रोल में यामी गौतम खूब जच रही हैं। 


 

comments

.
.
.
.
.