Thursday, Sep 21, 2023
-->
yami gautam on her marriage sosnnt

शादी के डेढ़ महीने बाद Yami Gautam ने किया चौंका देने वाला खुलासा

  • Updated on 7/22/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने 'उरी' डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ चोरी-छुपके शादी कर सभी को चौंका दिया था। एक्ट्रेस ने 4 जून को अपने होम टाउन मनाली में काफी सिंपल तरीके के साथ आदित्य संग सात फेरे लिए थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हुईं। वहीं शादी के लगभग डेढ़ महीने बाद यामी ने अपनी इस प्राइवेट अफेयर को लेकर कई खुलासे किए हैं। 

यामी ने कहा कि "कई बड़ी शादियों में जाने के बाद, मुझे पता था कि मुझे ऐसा नहीं करना है। बेशक हम जल्दी शादी का मतलब नहीं समझ पाए हो, लेकिन कई शादियों में शामिल होने के बाद समझ में आ गया था कि मुझे सब कैसे करना है। मैं भाग्यशाली हूं कि आदित्य और मेरे विचार एक जैसे ही हैं। वह भी सिंपल शादी ही चाहते थे।" 

न कोई मेकअप आर्टिस्ट न कोई हेयर स्टाइलिस्ट, शादी के दिन इस तरह घर पर ही तैयार हुईं यामी गौतम

बता दें कि अपनी शादी की जानकारी खुद यामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है. - रूमी. हमारे परिवार के आशीर्वाद के साथ हमने एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी कर ली है. प्राइवेट इंसान होने की वजह से हम दोनों ने इस खुशी भरे मौके को अपने परिवार के साथ बांटा है. हम अपने प्यार और दोस्ती के इस सफर में आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहेंगे. प्यार, यामी ... 
 

comments

.
.
.
.
.